Assam Board 10th Result 2025 OUT: कौन हैं अमीशी सैकिया? असम बोर्ड कक्षा 10वीं में 98.50% अंकों के साथ किया टॉप, देखें लिस्ट – assam board hslc class 10th result 2025 out who is amishi saikia of jorhat topped assam class 10th with 9850 per cent marks see list
Assam Board HSLC Class 10th Result 2025 OUT: असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट asseb.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in से अपने रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। 15 फरवरी से 3 मार्च, 2025 तक आयोजित इस परीक्षा में 4.2 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। इस साल कुल पास प्रतिशत 63.98% रहा।रिपोर्ट के अनुसार, लड़कों ने इस बार परीक्षा में लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों ने 67.59% पासिंग प्रतिशत हासिल किया है। जबकि लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 61.09% रहा। इस साल जोरहाट जिले की अमीशी सैकिया ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ SEBA मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप किया है।परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल कुल पासिंग प्रतिशत 75.70% था। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 74.41% रहा, जबकि लड़के 77.28% पास हुए था। इस साल मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर जोरहाट में स्थित प्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अमीशी सैकिया हैं, जिन्होंने 591 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 98.50 फीसदी मार्क के साथ असम में टॉप किया है।संबंधित खबरेंप्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का जलवाप्रज्ञा अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने राज्य रैंकिंग में शीर्ष तीन में से दो स्थान प्राप्त करके मजबूत छाप छोड़ी है। अमिशी सैकिया की शीर्ष रैंक के अलावा उसी संस्थान के अनिरबन बोरगोहेन ने 589 अंकों (98.17%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जो स्कूल की शैक्षणिक ताकत को दर्शाता है। 89,041 छात्रों ने इस साल फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। जबकि 1.68 लाख से ज्यादा छात्रों ने लेटर मार्क्स हासिल किए।टॉप- 3 लिस्टअमीशी सैकिया (जोरहाट)- 98.50 प्रतिशतसप्तरसवा बोरदोलोई (कामरूप मेट्रोपॉलिटन) – 98.33 प्रतिशतअनिर्बान बोरगोहेन (जोरहाट) – 98.17 प्रतिशत