Industrial Production: फरवरी में औद्योगिक उत्पादन ने किया निराश, ग्रोथ सुस्त पड़कर 6 महीने के लो पर – india industrial production growth decelerated to a six month low of 2 9 per cent in february 2025
औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर देश के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि इस साल फरवरी में सुस्त पड़कर 2.9 प्रतिशत रही। यह 6 महीने का निचला स्तर है। एक साल पहले फरवरी में औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ 5.6 प्रतिशत थी। सुस्ती का मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग, खनन और बिजली क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन है।