ट्रेंडिंग
GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ... RR vs LSG Live Score IPL 2025: जयपुर में होगी रनों की बारिश या विकेटों की लगेगी झड़ी, शुरू हुआ मुकाब... FY25 में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर के पार, मार्च में देखी 31% की बढ़ोतरी - india ... चौथी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा ₹77460 करोड़ की कमाई हुई Urvashi Rautela: मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, अब उनकी टीम को देनी पड़ी सफाई - urvashi... GT vs DC Live Score, IPL 2025: तूफानी बल्लेबाजी के बीच दिल्ली को लगा चौथा झटका, स्टब्स हुए आउट - gt ... Income Tax Regime Change: आईटीआर फाइल करते समय बदल सकते हैं टैक्स सिस्टम? ऐसे होता है तय - income ta... HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा - hdfc bank q4 resul... FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल - hdfc bank board recom... Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर - yes bank...

Trump Tariff: टैरिफ 90 दिन टालने के ट्रंप के फैसले में स्कॉट बेसेंट की बड़ी भूमिका, जानिए कौन हैं बेसेंट – scott bessent plays big role in donald trump decision to pause tariff for 90 days

8

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। इस खबर से अमेरिकी स्टॉक मार्केट को पंख लग गए। पूरी दुनिया ने भी राहत की सांस ली। ट्रंप के टैरिफ की तलवार अब भी लटक रही है, लेकिन 90 दिनों की राहत ने समस्या के समाधान की बड़ी उम्मीद जगा दी है। सवाल है कि आखिर ट्रंप का मन अचानक कैसे बदल गया? सूत्रों की मानें तो इसमें अमेरिकी फाइनेंस मिनिस्टर स्कॉट बेसेंट की बड़ी भूमिका है। ट्रंप उन पर काफी भरोसा करते हैं। उनकी बातें गौर से सुनते हैं। टैरिफ कुछ दिन टालने की बेसेंट की सलाह ट्रंप को ठीक लगी। फिर, 9 अप्रैल की सुबह उन्होंने इसका ऐलान कर दिया।62 साल के Scott Bessent को ट्रंप को समझाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ी। पहले तो ट्रंप इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, फाइनेंशियल मार्केट्स की तेजी से बदलती स्थितियों को देख वह तैयार हो गए। स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट से बेपरवाह ट्रंप को बॉन्ड्स की कीमतों में आई गिरावट ने रुख बदलने को मजबूर कर दिया। अगर अमेरिकी बॉन्ड्स पर लोगों का भरोसा घटा तो न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाता। ट्रंप इसके लिए तैयार नहीं थे। बेसेंट अपनी कोशिश में कामयाब रहे।बेसेंट के पुराने दोस्तों में से एक सेन लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अगर ट्रंप के इस दांव के अच्छे नतीजें आए तो इस फैसले की तारीफ होगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसे बड़ी गलती मानी जाएगी। हालांकि, टैरिफ को 90 दिनों के टालने के बाद भी स्टॉक मार्केट्स पर दबाव कम होता नहीं दिख रहा। उधर, अमेरिकी बॉन्ड्स की यील्ड हाई बनी हुई है। ट्रंप ने जिस टैरिफ की शुरुआत अमेरिकी इकोनॉमी को मजबूत बनाने के लिए की थी, वह अमेरिका और चीन के बीच टकराव बढ़ाने वाली वजह बन गया है। चीन और अमेरिका के बीच का यह टकराव आगे क्या रूप लेगा, यह बताना मुश्किल है।बेसेंट ने अपना करियर 1991 में जॉर्ज सोरोस के हेज फंड में शुरू किया था। एक साल बाद ब्रिटिश पौंड पर सोरोस के सफल दांव में उनकी बड़ी भूमिका थी। फाइनेंस और पॉलिटिक्स को लेकर बेसेंट की सोच काफी व्यावहारिक रही है। वह अमेरिका पर बढ़ते कर्ज को लेकर चिंतित रहे हैं। यही वजह है कि 2024 में राष्ट्रपति चुनाव के ट्रंप के प्रचार अभियान से उन्होंने जुड़ने का फैसला कियाा। ट्रंप के करीबी लोगों का यह मानना है कि ट्रंप बेसेंट को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह टीवी पर काफी अच्छे दिखते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.