Viral Video: ये कैसा प्यार! सूटकेस में गर्लफ्रेंड को छिपाकर हॉस्टल में ला रहा था छात्र, ऐसे हुआ खुलासा, चौंक गए सब – op jindal university student bringing his girlfriend to hostel by hiding her in suitcase security guards reveal
किसी बॉलीवुड कॉमेडी सीन की तरह हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख कर हर कोई चौंक गया। हुआ ये कि कॉलेज का एक लड़का सूटकेस में एक लड़की को छिपा कर बॉयज हॉस्टल में लेकर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो पकड़ा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि ये लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है। लड़के की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।वीडियो में, सिक्योरिटी गार्ड एक बड़े सूटकेस को खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं और अंदर एक लड़की को सिकुड़ कर बैठा हुआ पाते हैं। इस वीडियो को कथित तौर पर एक साथी छात्र ने रिकॉर्ड गए। इस फुटेज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। A boy tried sneaking his girlfriend into a boy’s hostel in a suitcase. Gets caught. Location: OP Jindal University pic.twitter.com/Iyo6UPopfg — Squint Neon (@TheSquind) April 12, 2025संबंधित खबरेंयह अभी तक साफ नहीं है कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इसकी जानकारी कैसे मिली। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, जब सूटकेस किसी गड्ढे या सीढ़ी से टकराया तो लड़की ने चीख मारी, जिससे हॉस्टल के कर्मचारी सतर्क हो गए।लड़की की पहचान अभी नहीं हुई है और यह भी नहीं मालूम है कि वह ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा है या किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी की।अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वीडियो ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सवाल यह भी है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे पैदा हो गई।इसके अलावा अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस छात्र के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है या नहीं।शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर चुटकुले, मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। कुछ लोगों ने तो कॉलेज में रहते हुए हॉस्टल में घुसने के मनोरंजक अनुभवों को भी याद किया।एक यूजर ने कहा, “आजकल इन सूटकेस के कई इस्तेमाल हैं। वैसे भी, मुझे यह विचार पसंद आया। हालांकि, मैं इसे आजमाने की उम्र से आगे निकल चुका हूं।” एक ने कॉमेंट किया, “हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा हुआ था।”एक यूजर ने लिखा, “सूटकेस ब्रांड को विज्ञापन के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।” इसके अलावा, बहुत से इंटरनेट यूजर्स यह जानने में रुचि रखते थे कि यह कपल कैसे पकड़ा गया।Video: ‘रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है’ सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत