कभी-कभी ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं, जब अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है. इनमें मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या फिर कोई बड़ा खर्चा शामिल है. ऐसे समय में अगर बैंक से लोन लेने जाएं तो प्रोसेस लंबा और थकाने वाला हो सकता है. लेकिन अब ऐसे मौकों पर इंस्टेंट लोन ऐप्स मददगार साबित हो रहे हैं. इन ऐप्स के जरिए पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि अप्रूवल और डिस्बर्समेंट भी बहुत जल्दी हो जाता है. कुछ ऐप्स तो मिनटों में ही पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं. इसी वजह से ये ऐप्स आज की तेजी से भागती जिंदगी में लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.इंस्टेंट लोन ऐप्स जैसे मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट के जरिए आप जरूरत पड़ने पर तुरंत लोन अप्लाई कर सकते हैं. चाहे मेडिकल खर्च हो, घर की मरम्मत हो या कोई बड़ा सामान खरीदना हो – ये ऐप्स तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं. यहां पूरा प्रोसेस डिजिटल होता है, जिससे पेपरवर्क में समय नहीं लगता.क्यों इंस्टेंट लोन ऐप्स का रुख कर रहे लोग इन ऐप्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ट्रेडिशनल बैंक लोन की तुलना में इनका लोन अप्रूवल टाइम काफी कम होता है. जहां बैंक में लोन पास होने में कई दिन लग जाते हैं, वहीं इंस्टेंट लोन ऐप्स कुछ ही मिनटों या घंटों में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस वजह से ये ऐप्स इमरजेंसी में लोगों के लिए किसी मदद से कम नहीं हैं.ये ऐप्स क्रेडिट स्कोर, इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री जैसे फैक्टर्स के आधार पर लोन ऑफर करते हैं. इस बीच एक्सपर्ट्स हमेशा वही ऐप्स इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जो किसी भरोसेमंद बैंक, NBFC या आरबीआई से अप्रूव्ड हों, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके.मनीकंट्रोल ऐप से भी आप इंस्टेंट लोन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस लोन ऑफर सिलेक्ट करना है, डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं और EMI सेटअप करना है. इसके बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाता है.इंस्टेंट लोन ऐप्स के फायदे इंस्टेंट लोन ऐप्स के फायदे सिर्फ फास्ट लोन तक ही सीमित नहीं हैं. इनकी कई और बातें भी इन्हें खास बनाती हैं.इनमें अप्रूवल प्रोसेस बहुत आसान होता है, क्योंकि टेक्नोलॉजी की मदद से वेरिफिकेशन जल्दी होता है. आप KYC के लिए बैंक जाकर लाइन में लगने की बजाय घर बैठे डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.लोन अप्लाई करना भी आसान है. यहां बैंक के तरह-तरह के फॉर्म भरने और बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती. मोबाइल ऐप खोलिए, लोन अमाउंट डालिए, कुछ जरूरी डिटेल भरिए और अप्लाई कर दीजिए.लोन की रकम और रीपेमेंट दोनों में फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट चुन सकते हैं और रीपेमेंट टेन्योर भी अपनी सहूलियत से सेट कर सकते हैं.यहां डॉक्युमेंटेशन भी कम होता है. जहां ट्रेडिशनल लोन के लिए कई डॉक्युमेंट्स देने होते हैं, वहीं इंस्टेंट लोन ऐप्स में सिर्फ कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स देने होते हैं.एक और बड़ी राहत ये है कि ऐसे लोन के लिए कुछ गिरवी यानी गारंटी देने की जरूरत नहीं होती.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंइंस्टेंट लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स इसके लिए जो डॉक्युमेंट्स जरूरी होते हैं, उनमें शामिल हैं: आइडेंटिटी प्रूफ – जैसे PAN कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी एड्रेस प्रूफ – जैसे आधार कार्ड या बिजली का बिल बैंक स्टेटमेंट – पिछले 3 से 6 महीने का इनकम प्रूफ – जैसे सैलरी स्लिप्स इंस्टेंट लोन के लिए कैसे अप्लाई करें लोन अप्लाई करने के लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, जो इस प्रकार हैं – पहले ये तय करें कि आपको किस इंटरेस्ट रेट पर और किस रीपेमेंट टेन्योर के साथ कितना लोन चाहिए. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें. फिर ऐप डाउनलोड करें, जरूरी जानकारी भरें, डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और लोन के अप्रूवल का इंतजार करें. अब अप्रूवल का इंतजार करें. अप्रूवल मिलते ही ऑफर एक्सेप्ट करें. पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. निष्कर्षयाद रखिए, ये ऐप्स तभी कारगर हैं जब आप किसी भरोसेमंद और ऑथोराइज्ड प्लेटफॉर्म से जुड़ें. ऐसे में इंस्टेंट लोन ऐप्स आपको ना सिर्फ तेजी से लोन दिलाते हैं, बल्कि मुश्किल वक्त में आपको थोड़ी राहत और भरोसे का सहारा भी देते हैं.Moneycontrol जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.5% सालाना से शुरू होता है और प्रोसेसिंग फीस भी कम होती है. कोई हिडन चार्ज नहीं होता जिससे ये एक ट्रांसपेरेंट ऑप्शन बन जाता है.सारांशइंस्टेंट लोन ऐप्स इमरजेंसी में जल्द से जल्द पैसा मुहैया कराने का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं. यहां कम से कम डाक्यूमेंट्स और तुरंत अप्रूवल्स के साथ, आप अपने स्मार्टफोन पर बस कुछ क्लिक्स की मदद से सीधे अपने बैंक अकाउंट में अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें
ट्रेंडिंग
UK Board 10th and12th Result 2025: आज इस समय जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ...
Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका शनिवार का दिन, क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal horo...
Gold ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड!
ये Stocks भर देंगे आपकी जेब!
Trump टैरिफ का डर हुआ खत्म!
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं या नहीं? ट्रंप प्रशासन कर रहा स्टडी - do...
कहां तक जाएगा Gold का भाव!
अगले हफ्ते इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन?
कैसे बचा सकते हैं ज्यादा Income Tax!
RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r...