अमेरिका के ओलंपिया में पहली बार स्टेट कैपिटल में मनाया गया बैसाखी का भव्य उत्सव, भारत के काउंसिल जनरल प्रकाश गुप्ता ने की सिख सदस्यों से मुलाकात – grand celebration of baisakhi at state capitol in olympia us council general of india prakash gupta met sikh members

8

अमेरिका के सिएटल में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को वॉशिंगटन राज्य की राजधानी ओलंपिया में पहली बार बैसाखी का भव्य आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक अवसर स्टेट कैपिटल में पहली बार मनाई गई बैसाखी के रूप में दर्ज हुआ। इस दौरान सिएटल में भारत के काउंसिल जनरल प्रकाश गुप्ता ने सिख समुदाय के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस विशेष समारोह में वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन, लेफ्टिनेंट गवर्नर डेनी हे़क और स्टेट सेक्रेटरी स्टीव हॉब्स सहित कई प्रमुख नेता और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।वॉशिंगटन राज्य की विधायिका के सीनेटर और विधायकों ने भी इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, वॉशिंगटन राज्य में बसे सिख समुदाय के अनेक प्रमुख सदस्यों ने समारोह में भाग लिया और इस पर्व को सामूहिक उत्साह के साथ मनाया।समारोह को संबोधित करते हुए गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन ने वॉशिंगटन राज्य में भारतीय अमेरिकी सिख समुदाय के योगदान की सराहना की। उन्होंने स्टेट कैपिटल में बैसाखी उत्सव के आयोजन के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास की पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से राज्य की सांस्कृतिक विविधता और समरसता को बल मिलता है। इस अवसर पर गवर्नर द्वारा बैसाखी के उपलक्ष्य में एक विशेष घोषणापत्र (प्रोक्लेमेशन) भी जारी किया गया।संबंधित खबरेंबैसाखी के इस अवसर पर किंग काउंटी (जिसमें ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के 39 शहर शामिल हैं), स्नोहोमिश काउंटी, और केंट, ऑबर्न तथा मैरिसविल शहरों द्वारा भी विशेष घोषणापत्र जारी किए गए। इन घोषणाओं के अंतर्गत 14 अप्रैल को पूरे ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में “बैसाखी दिवस” के रूप में मान्यता दी गई।यह उल्लेखनीय है कि वॉशिंगटन राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी सिख समुदाय निवास करता है जो विभिन्न छोटे और मध्यम व्यवसायों में संलग्न हैं और साथ ही सार्वजनिक सेवा में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभाते हैं। समारोह के दौरान समुदाय के कुछ प्रमुख नेताओं को उनके सकारात्मक योगदान के लिए सम्मानित और सम्मानित भी किया गया।यह आयोजन भारतीय विरासत और विविधता के सम्मान का प्रतीक बन गया, जिसने अमेरिकी धरती पर भारतीय संस्कृति की गूंज को और सशक्त किया। वॉशिंगटन राज्य में इस तरह के आयोजनों से बहुसांस्कृतिक एकता को और प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.