Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: एक ही घर में दो महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, ऐसे उठाएं फायदा – pradhan mantri ujjwala yojana two women family get free cylinder benefit check rules

8

भारत सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इसमें एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के तहत सरकार देश की गरीब महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाता है। इसके तहत सरकार महिलाओं को फ्री गैस चू्ल्हे के साथ-साथ फ्री सिलेंडर भी देती है। ऐसे में कई लोगों के मन में इसे लेकर सवाल आता है क्या सरकार की इस योजना के तहत एक ही परिवार की दो महिलाओं को फ्री में फायदा मिल सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं क्या हैं नियमदरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 12 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का फायदा उठा रही हैं। उज्ज्वला योजना का पहला चरण इतना सफल रहा कि केंद्र सरकार ने इसका दूसरा वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार महंगाई को मात दे सकते हैं।एक ही परिवार की दो महिलाओं को मिल सकता है फ्री सिलेंडरसंबंधित खबरेंसरकारी योजना के मुताबिक, एक परिवार को एक ही कनेक्शन दिया जाता है। यानी परिवार में पहले से ही किसी महिला के पास उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन है और उस परिवार में एक से ज्यादा महिलाएं हैं। तब ऐसी स्थिति में दूसरी महिला को फायदा नहीं मिल पाएगा। ऐसे अगर एक ही परिवार की दो महिलाएं अलग-अलग घर में रहती हैं। दोनों के पास अलग-अलग राशन कार्ड है। दोनों के परिवार अलग-अलग फैमिली आईडी इस्तेमाल करते हैं। तब ऐसी स्थिति में दोनों ही महिलाओं को फायदा मिल सकता है। हालांकि इसके लिए गैस एजेंसी और तेल कंपनियों की ओर से वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसमें आपका आधार कार्ड. बैंक अकाउंट और परिवार की पहचान चेक की जाती है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें अप्लाईप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। सबसे पहली बात तो ये है कि BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है। वहीं इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। इसके साथ ही बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए। इस योजना से जुड़ने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई कठिन परेशानी नहीं आएगी।अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उज्ज्वला योजना 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको गैस वितरण कंपनी चुननी होगी। मोबाइल नंबर और तमाम तरह की जानकारी देने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। इसके बाद कनेक्शन के लिए आपको फोन आ जाएगा।फल बेचने वाले के बेटे कैसे खड़ा किया मशहूर आइसक्रीम ब्रांड, जिसकी तारीफ विवियन रिचर्ड्स तक ने की?

Leave A Reply

Your email address will not be published.