ट्रेंडिंग
JEE Mains Result 2025 Out: जेईई मेन के नतीजे घोषित, किसने मारी बाजी? टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ जानें य... Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 25 लोगों के मलबे में दबे हो... Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें यह सदाबहार बिजनेस, रोजाना होगी तगड़ी कमाई - business idea star... UK Board 10th and12th Result 2025: आज इस समय जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका शनिवार का दिन, क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal horo... Gold ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! ये Stocks भर देंगे आपकी जेब! Trump टैरिफ का डर हुआ खत्म! फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं या नहीं? ट्रंप प्रशासन कर रहा स्टडी - do... कहां तक जाएगा Gold का भाव!

ITR Filing 2025 Date: 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न करनी है फाइल, न करें ये 5 गलतियां! वरना आएगा नोटिस – itr filing 2025 date income tax return filing deadline 31 july 2025 do not do these 5 mistakes

6

ITR Filing 2025 Date: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने का समय एक बार फिर करीब आ गया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है। ऐसे में यह सही समय है जब आप अपने पूरे साल के फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा करना शुरू कर दें और समय रहते रिटर्न फाइल कर दें।नई टैक्स रीजीम बनी डिफॉल्टफाइनेंस एक्ट 2024 के अनुसार इनकम टैक्स एक्ट की धारा 115BAC में रिवीजन कर नए टैक्स स्लैब को डिफॉल्ट टैक्स रीजीम बना दिया गया है। हालांकि, पात्र टैक्सपेयर्स चाहें तो पुराने टैक्स रीजीम को भी चुन सकते हैं, बशर्ते वे समय रहते विकल्प चुनें।संबंधित खबरेंरिटर्न फाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यानITR भरना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी कई सोर्स से होती है या जो पहली बार रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। अगर आप नीचे दी गई सामान्य गलतियों से बचें, तो रिटर्न फाइलिंग का प्रोसेस आसान हो सकती है।1. गलत टैक्स कैलकुलेशनपुरानी और नई टैक्स रीजीम दोनों में अलग-अलग टैक्स छूट और दरें मिलती हैं। आपको पहले यह तय करना होगा कि कौन-सी टैक्स रीजीम आपके लिए फायदेमंद है।2. गलत टैक्स डिडक्शन का दावाहर व्यक्ति की टैक्स कटौती की पात्रता अलग हो सकती है। धारा 80C, 80D जैसी छूट का सही लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप यह जांच लें कि किन-किन कटौतियों का दावा आप कर सकते हैं।3. पर्सनल जानकारी की गलतीनाम, PAN, पता, बैंक अकाउंट नंबर जैसी जानकारी गलत भरने से रिटर्न रिजेक्ट हो सकता है या रिफंड में देरी हो सकती है। इसलिए इन्हें भरते समय सावधानी बरतें।4. आमदनी का सोर्स छूटनाअगर आपकी आय कई सोर्स से है, जैसे सैलरी, किराया, फ्रीलांस काम आदि, तो सभी को सही तरीके से शामिल करना न भूलें।5. Form 26AS को चेक करेंयह फॉर्म इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध होता है और इसमें आपकी TDS, टैक्स पेमेंट और अन्य जानकारी होती है। यह जांच लेना जरूरी है कि आपकी दी गई जानकारी और फॉर्म 26AS में मेल खा रही है या नहीं।31 जुलाई तक फाइल करना है रिटर्न31 जुलाई 2025 की अंतिम तिथि से पहले रिटर्न फाइल करना जरूरी है ताकि पेनाल्टी और अन्य परेशानियों से बचा जा सके। सही समय पर  डॉक्यूमेंट्स तैयार कर, सभी जानकारी सावधानी से भरने से न सिर्फ टैक्स फाइलिंग आसान होगी बल्कि रिफंड में भी देरी नहीं होगी।SBI के ग्राहकों को राहत! घटाई लोन की ब्याज दरें, ग्राहकों की EMI होगी कम?

Leave A Reply

Your email address will not be published.