ट्रेंडिंग
Gmail Fraud: यूजर्स को मिला फर्जी सिक्योरिटी अलर्ट, जानें नए फ्रॉड से कैसे बचाएं अपने पैसे - gmail f... Mother’s Day Special: आज की 'मॉम' बच्चों को कैसे सिखा रहीं बचत की ABCD, किन बातों पर रहता है जोर? - ... 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अप्लाई - how... EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान - buying insurance for electric v... Home Insurance: युद्ध से अगर घर को नुकसान पहुंचे, तो क्या बीमा काम आएगा? - home insurance war damage... अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका - lic l... जल्दी खत्म करना चाहते हैं पर्सनल लोन? जरूरी नियम के साथ जानिए पूरा प्रोसेस - personal loan preclosur... Kotak Mahindra Bank अब डेबिट कार्ड पर नहीं देगा इंश्योरेंस की सुविधा, जानिए कब से होगा लागू - kotak ... Capital Gains Tax: शेयर, म्यूचुअल फंड और रियल एस्टेट पर कैसे लगता है टैक्स? समझिए पूरा कैलकुलेशन - c... Gold Price Today: शनिवार 10 मई को हरे निशान पर गोल्ड, यहां चेक करें आज का दाम - gold rate today indi...

Axis Mutual Fund की स्कीमें अब ONDC पर उपलब्ध होंगी, जानिए आपको होगा क्या फायदा – axis mutual fund joins hands with ondc its scheme will be available on ondc platform

7

एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीमें अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर उपलब्ध होंगी। इससे अब देश के दूरदराज के इलाकों के लोग भी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर सकेंगे। ओएनडीसी सरकार की पहल है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने शुरू किया था। यह डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ओपन नेटवर्क है। सरकार का प्लेटफॉर्म होने की वजह से इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है।म्यूचुअल फंड में निवेश करना आसान होगाएक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने कहा है कि उसने फाइनेंशियल इनक्लूजन के मकसद के लिए ओएनडीसी (ONDC) पर अपनी स्कीमें उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इससे म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। इससे देश के दूरदराज के इलाकों के लोग भी आसानी से म्यूचुअल फंड्स की स्कीम में निवेश कर सकेंगे। ओएनडीसी पर ट्रांजेक्शन करना सस्ता है। चूंकि यह प्लेटफॉर्म सरकार के नियमों के तहत काम करता है, जिससे इसका इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है।संबंधित खबरेंओएनडीसी सरकार का ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म हैAxis AMC के एमडी और सीईओ बी गोपकुमार ने कहा, “हम हर व्यक्ति के लिए वेल्थ क्रिएशन काफी आसान बना देना चाहते हैं। ओएनडीसी हमें ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा। इससे इनवेस्टमेंट के रास्ते में आने वाली बाधाएं भी दूर होंगी।” उधर, ONDC के एसवीपी (फाइनेंशियल सर्विसेज) ह्रषिकेश मेहता ने कहा कि एक्सिस म्यूचुअल फंड के ओएनडीसी में शामिल होने से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तक हमारी पहुंच हो गई है। हम हर व्यक्ति को अपने वेल्थ को बढ़ाने की सुविधा देना चाहते हैं।यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bonds: एसजीबी की 34 किस्तों के इनवेस्टर्स निकाल सकते हैं पैसा, क्या मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने में फायदा है?गांव और छोटे शहरों के लोग म्यूचुअल फंड में करेंगे निवेशएक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीमें अब Cybrilla जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म के जरिए ओएनडीसी पर उपलब्ध हो गई हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने कहा है कि वह निवेशकों के फायदे के लिए डिजिटल टूल्स के इस्तेमाल पर अपना फोकस बनाए रखेगा। इससे लंबी अवधि में फाइनेंशिल सर्विसेज की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ सालों में खासकर कोविड के बाद म्यूचुअल फंड की स्कीमों में आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। अब गांव से लेकर छोटे शहरों में रहने वाले लोग म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश के फायदे को समझने लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.