Afghanistan Earthquake: सुबह-सुबह से अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.6 तीव्रता का आया भूकंप, दिल्ली तक हुआ महसूस – afghanistan earthquake hindu kush region jolts 5 6 magnitude delhi ncr felt ncs philippines
दुनिया भर में इन दिनों भूकंप के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना कहीं न कहीं लोगों को भूकंप के तेज झटकों का सामना करना पड़ रहा है। इसबीच आज (16 अप्रैल 2025) सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके भारत की राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था।अपडेट जारी है….