ट्रेंडिंग
Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान - ... Diabetes Tips: डायबिटीज में रामबाण है करी पत्ता, फायदे कर देंगे हैरान - diabetes control curry eaves... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 21 अप्रैल की छुट्टी - bank... भारत को हर साल क्रिएट करनी होंगी 80 लाख से लेकर 1 करोड़ तक जॉब, स्किल के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की भी ... Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल - weather update ... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹1910 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price ... Diabetes: रोजाना इस पौधे की पत्तियां चबाएं, ब्लड शुगर जड़ से होगा खत्म, BP-हार्ट के लिए है रामबाण - ... Business Idea: टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कर देगा मालामाल, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू - business i... 20  April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka ras...

कैसे मिलेगा बिना डाक्यूमेंट्स के इंस्टेंट लोन, यहां जानिए तरीका

4

इंस्टेंट लोन मुश्किल समय या फिर अचानक से सामने आए किसी बड़े या छोटे-मोटे खर्चे से निपटने में काफी मददगार साबित होता है. मौजूदा समय में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स ने इस प्रोसेस को और भी आसान बना दिया है. जहां पर्सनल लोन आमतौर पर फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग का ऑप्शन देते हैं, वहीं इंस्टेंट लोन का फायदा ये है कि इनसे पैसा तुरंत मिल सकता है. पहले जहां पर्सनल लोन के लिए भारी डॉक्युमेंटेशन से लोग पीछे हट जाते थे, अब डिजिटल लोन प्रोवाइडर्स बेहद कम पेपरवर्क में लोन दे रहे हैं.मनीकंट्रोल ऐप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप मल्टीपल लेंडर्स से इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस है, जिसमें ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है.क्या सच में बिना डॉक्युमेंट्स के इंस्टेंट लोन मिल सकता है?कई मामलों में बिना किसी डॉक्युमेंट के इंस्टेंट लोन मिल सकता है. खासकर अगर आप उस बैंक के पहले से कस्टमर हैं, तो जरूरी जानकारी पहले से रिकॉर्ड में होती है. ऐसे में लोन अप्रूवल प्रोसेस के दौरान डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है.बिना डॉक्युमेंट के लोन प्रोसेस तेज होता है, खासकर तब, जब आपको तुरंत पैसे चाहिए. डिजिटल प्रोसेस में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की झंझट नहीं होती, जिससे अप्रूवल और फंड ट्रांसफर जल्दी हो जाता है.बिना डॉक्युमेंट्स पर्सनल लोन लेने के फायदेआसान एप्लिकेशन प्रोसेस: सिर्फ कुछ क्लिक में मोबाइल या लैपटॉप से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.तेज और एफिशिएंट प्रोसेस: एप्लिकेशन से लेकर फंड मिलने तक का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है. बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती और पेपरवर्क भी न के बराबर होता है.डेटा सिक्योरिटी: डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स यूजर की जानकारी सुरक्षित रखने के लिए एडवांस सिक्योरिटी प्रोटोकॉल अपनाते हैं.तेज अप्रूवल: इन ऐप्स पर सारा प्रोसेस डिजिटल होता है, जिसमें इंसानों की जरूरत न के बराबर पड़ती है. इसके चलते लोन जल्दी अप्रूव होता है. डॉक्युमेंट्स सबमिट करने की जरूरत नहीं होती तो टाइम भी बचता है.आसान एलिजिबिलिटी: क्रेडिट स्कोर, इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री के बेस पर ही लोन अप्रूव हो जाता है.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंबिना डॉक्युमेंट्स इंस्टेंट लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिएउम्र: एप्लिकेंट की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.नागरिकता: भारत का नागरिक होना जरूरी है. विदेशी नागरिकों को आमतौर पर ये सुविधा नहीं मिलती.इम्प्लॉयमेंट स्टेटस: आपके पास स्टेबल इनकम सोर्स होना चाहिए. सैलरीड, बिजनेसमैन या सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति लोन के लिए एलिजिबल है. क्रेडिट स्कोर: आमतौर पर 700 या उससे ऊपर का स्कोर बेहतर माना जाता है.बैंक अकाउंट: अगर आपके पास उस बैंक में सेविंग्स अकाउंट है, तो आपकी जानकारी पहले से मौजूद रहती है. इससे बिना डॉक्युमेंट लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.इनकम लेवल: अगर बैंक आपकी इनकम को वेरिफाई कर सकता है, तो आपको सैलरी स्लिप या ITR जैसी चीजें देने की जरूरत नहीं पड़ती.कैसे लें बिना डॉक्युमेंट्स इंस्टेंट लोनलेंडर चुनें: ऐसे डिजिटल लेंडर को चुनें, जो बिना डॉक्युमेंट इंस्टेंट लोन दे रहा हो. इंटरेस्ट रेट, कस्टमर रिव्यू और टर्म्स देखकर फैसला लें.ऑनलाइन अप्लाई करें: एप्लिकेशन फॉर्म भरें जिसमें बेसिक पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स देनी होती हैं.क्रेडिट असेसमेंट: लेंडर आपकी लोन चुकाने की क्षमता चेक करेगा. इसके लिए बैंक स्टेटमेंट या डिजिटल ट्रांजैक्शन हिस्ट्री का यूज किया जा सकता है.लोन ऑफर: अगर आप एलिजिबल हैं, तो लोन ऑफर मिल जाएगा. टर्म्स ध्यान से पढ़ें और जरूरत के हिसाब से ऑफर एक्सेप्ट करें.डिस्बर्समेंट: अप्रूवल के बाद पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा, कई बार सिर्फ कुछ घंटों में.रीपेमेंट: एक तय वक्त के बाद EMI शुरू हो जाएगी. टाइम पर भुगतान करें ताकि पेनाल्टी न लगे और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे.निष्कर्ष कुल मिलाकर बिना डॉक्युमेंट्स इंस्टेंट लोन मिलना अब हकीकत है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से किसी बैंक या प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं. डिजिटल प्रोसेस ने लोन को जल्दी, आसान और कस्टमर-फ्रेंडली बना दिया है. अगर आप जल्दी कैश चाहते हैं, तो मनीकंट्रोल जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से 50 लाख तक का इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है.सारांशइंस्टेंट लोन अब बिना भारी-भरकम डॉक्युमेंट्स के भी मिल सकता है. पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस में आप तुरंत फंड पा सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा झंझट के.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.