ट्रेंडिंग
REITs में कैसे करें निवेश? जानिए रिटर्न, जोखिम और टैक्सेशन की पूरी डिटेल - reits investment india re... सिर्फ एक मेडिकल इमरजेंसी बना सकती है दिवालिया, जानिए क्यों जरूरी है हेल्थ, मोटर और होम इंश्योरेंस? -... Retirement Planning: जल्दी रिटायर होना चाहते हैं? कितना चाहिए होगा फंड, किन बातों का रखना पड़ेगा ध्य... RBI के रेपो रेट कट के बाद किन बैंकों ने सस्ता किया लोन, चेक करें पूरी लिस्ट - rbi repo rate cut impa... Old vs New Tax Regime: पुराने और नए टैक्स रीजीम में क्या है अंतर, किसे चुनना रहेगा फायदेमंद? - old v... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹2650 सस्ता, 10 बड़े शहरों में इतना है रेट - gold price today on... प्राइवेट कर्मचारियों की CTC में होगा बदलाव? कंपनियां नए टैक्स रिजीम में NPS अपनाने पर कर रही विचार -... Instant Loan 5 Lakh : ऑनलाइन 5 लाख रुपए इंस्टेंट लोन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी चेक करे... CNG Price Hike: सीएनजी भरवाना हुआ महंगा, अब इस भाव पर होगी टंकी फुल - indraprastha gas cng price hik... Swiggy expands Bolt to 500 cities a day after Zomato shutters 15-minute food delivery service - swig...

Stock Market Picks: बाजार में कमाना है प्रॉफिट, एक्सपर्ट्स से जानें किन शेयरों में बनेगा डबल मुनाफा – stock market picks if you want to earn profit in the market know from experts which stocks will make double profit

5

Stock Market Picks: बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी फ्लैट लेकिन बैंक निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई।  मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।  INDIA VIX 5% फिसला है।  सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट उछला है। इंडियन बैंक, BOI और बैंक ऑफ बड़ौदा 2% चढ़े।  साथ ही रियल्टी और NBFCs में भी खरीदारी रही।  वहीं ऑटो और मेटल शेयरों में आज हल्का दबाव देखने को मिला। APM गैस आवंटन में कटौती से गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।  MGL करीब 6 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। साथ ही IGL का शेयर भी करीब 3 परसेंट नीचे गिरा। दोनों कंपनियों ने कहा-कम गैस से मुनाफे पर  असर पड़ेगा। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।प्रकाश गाबा की पसंदOracle Financial Services -प्रकाश गाबा Oracle Financial Services के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।संबंधित खबरेंमानस जयसवाल की पसंदBHEL – मानस जयसवाल BHEL के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 218.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 228 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।राजेश सातपुते की पसंदCDSL (Fut)- राजेश सातपुते CDSL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1280-1300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।आशीष बहेती की पसंदMaruti Suzuki- आशीष बहेती Maruti Suzuki के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 11650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 12100-12300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।प्रशांत सावंत की पसंदDixon Tech- आशीष बहेती Dixon Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 14700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 15500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।धर्मेश कांत की पसंदBank of India- आशीष बहेती Bank of India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 140 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.