ट्रेंडिंग
पैन कार्ड के 10 नंबरों में छिपा आपका गहरा राज, जानिए हर एक नंबर क्यों होता है खास - pan card structu... सस्ता और टिकाऊ! आखिर क्या है डेमी-फाइन ज्वेलरी, जो बदल रही गहनों की दुनिया? - demi fine jewellery tr... Q4 Results 2025: टाटा मोटर्स, एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला ये बड़ी कंपनियां जारी करेंगी 12-18 मई के... माता-पिता के डिफॉल्टर होने पर एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं? क्या कहते हैं नियम - education loan if par... Explained: ITR-5 फॉर्म में बड़े बदलाव; कैपिटल गेन, बायबैक लॉस और TDS रिपोर्टिंग पर देना होगा ध्यान -... EPFO: सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से चेक करें PF बैलेंस, ये है शर्तें - epfo check your pf balance wit... Mother's Day: एक मां के लिए क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस, मातृत्व के दौरान कैसे है मददगार - why h... Mothers Day 2025: वर्किंग मदर्स को चाहिए स्मार्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान, यहां जानें क्या है परिवार के... आधार में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - how to update mobile number in... 8th Pay Commission: अगर फिटमेंट फैक्टर होता है 2.86, तो केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी -...

Income Tax: इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स बदल सकते हैं टैक्स रीजीम, आपके लिए नई और पुरानी रीजीम में से कौन सी फायदेमंद है? – income tax individual taxpayers may change income tax regime know which one is better for you old regime or new regime

5

नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स की रीजीम स्विच करने की इजाजत है। वे हर वित्त वर्ष में एक बार अपनी टैक्स रीजीम चुन सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों को अप्रैल में अपनी कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को बताना पड़ता है कि वे कौन की रीजीम का इस्तेमाल करना चाहता है। इसके बाद ही कंपनी का फाइनेंस डिपार्टमेंट हर महीने एंप्लॉयी की सैलरी से टीडीएस काटता है। अगर आपने पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल किया है तो आप इस वित्त वर्ष में नई रीजीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी जानकारी आपको अपनी कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को देनी होगी।नई रीजीम अब डिफॉल्ट रीजीम यह समझना जरूरी है कि अब डिफॉल्ट रीजीम इनकम टैक्स की नई रीजीम (Income Tax New Regime) हो गई है। इसका मतलब है कि सैलरीड एंप्लॉयी को फाइनेंस डिपार्टमेंट को बताना होगा कि वह पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करना चाहता है। अगर वह नहीं बताता है तो फाइनेंस डिपार्टमेंट यह मान लेगा कि एंप्लॉयी नई रीजीम का इस्तेमाल करना चाहता है। फिर अप्रैल से वह आपकी सैलरी से नई रीजीम के स्लैब के हिसाब से TDS काटना शुरू कर देगा।संबंधित खबरेंरीजीम के हिसाब से TDSनौकरी करने वाले लोगों से कंपनी का फाइनेंस डिपार्टमेंट इसलिए वित्त वर्ष की शुरुआत में उनके टैक्स रीजीम के बारे में पूछता है क्योंकि उसे हर महीने सैलरी से टीडीएस काटना होता है। कंपनी एंप्लॉयीज की सैलरी से काटा गया टीडीएस का पैसा हर तिमाही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जमा करती है। कंपनी एंप्लॉयी की सैलरी से हर महीने इसलिए टीडीएस काटती है ताकि एंप्लॉयी को पूरा टैक्स एकमुश्त नहीं देना पड़े। एकमुश्त टैक्स देने में एंप्लॉयीज पर काफी ज्यादा बोझ पड़ेगा। इससे एंप्लॉयी को बचाने के लिए कंपनियां एंप्लॉयी की सैलरी से हर महीने थोड़ा-थोड़ा टैक्स काटती हैं।नई रीजीम की खास बातेंइनकम टैक्स की नई रीजीम में ज्यादातार डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। सिर्फ दो तरह के डिडक्शन की इजाजत है। पहला, 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन है। दूसरा, एनपीएस के तहत एंप्लॉयी के एनपीएस अकाउंट में एंप्लॉयर के कंट्रिब्यूशन पर मिलने वाला डिडक्शन है। एंप्लॉयर एंप्लॉयी के एनपीएस अकाउंट में उसकी बेसिक सैलरी (प्लस डीए) के 14 फीसदी तक कंट्रिब्यूशन कर सकता है। इस पर डिडक्शन की इजाजत है। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि नई रीजीम में ज्यादातर डिडक्शन की इजाजत नहीं है, लेकिन इसमें टैक्स के रेट्स कम हैं।पुरानी रीजीम के फायदेंओल्ड रीजीम में कई तरह के डिडक्शन की इजाजत है। इनमें सेक्शन 80सी, सेक्शन 80डी, सेक्शन 24बी और एचआरए शामिल हैं। सेक्शन 80सी के तहत करीब एक दर्जन इनवेस्टमेंट ऑप्शंस आते हैं। इनमें निवेश कर एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर डिडक्शन मिलता है। 60 साल से कम उम्र का व्यक्ति खुद और अपने परिवार के लिए खरीदी गई हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर 25,000 रुपये का डिडक्शन क्लेम कर सकता है। इसके अलावा वह अपने बुजुर्ग मातापिता (60 साल या इससे ज्यादा उम्र) के लिए हेल्थ पॉलिसी खरीदकर प्रीमियम पर 50,000 रुपये के डिडक्शन का दावा कर सकता है। सेक्शन 24बी के तहत होम लोन के इंटरेस्ट पर मैक्सिमम 2 लाख रुपये डिडक्शन की इजाजत है।आपके लिए कौन सी रीजीम सही है?एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम सिर्फ उन लोगों के लिए ठीक है, जो सभी तरह के डिडक्शन का फायदा उठाते हैं। अगर कोई टैक्सपेयर एचआरए या होम लोन डिडक्शन, सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन और सेक्शन 80डी के तहत डिडक्शन का पूरा फायदा नहीं उठाता है तो उसके लिए इनकम टैक्स की नई रीजीम फायदेमंद है। यह रीजीम में आसान है। इसमें टैक्स का कैलकुलेशन करना भी आसान है। इसमें टैक्स के रेट्स भी कम हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.