ट्रेंडिंग
कबाड़ नहीं, खजाना निकला ये टूटा गमला! नीलामी में मिले 56 लाख रुपये - uk ancient flower pot sold for ... NSE पर FY25 में 84 लाख नए डीमैट अकाउंट हुए एड, Groww और Angel One प्लेटफॉर्म रहे पहली पसंद - over 84... RCB vs PBKS Live Score IPL 2025: हार का बदला लेने उतरेगी पाटीदार की टीम, मैच से पहले जानें प्लेइंग 1... डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर से भड़की जनता, राष्ट्रपति आवास को घेरा, सड़क पर उतरे लोग, जानिए क्या हैं ... Most Expensive Mango: एक आम, जिसकी कीमत में आ सकती है पूरी फल वाली टोकरी! जानिए क्यों है इतना खास - ... नए ईमेल स्कैम से बचकर रहें Gmail यूजर्स, Google की चेतावनी - google has issued an important warning ... Video Viral: मुंबई के भांडुप में नाबालिग ने किया तांडव, तलवार लेकर वाहनों में की तोड़फोड़, देखें वीड... दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली! - delhi fake unive... BluSmart को ₹850 करोड़ में खरीद सकती है Eversource Capital, एडवांस्ड स्टेज में है बातचीत - eversourc... बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद, शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्न...

Gold Rate Today: गोल्ड पहली बार एमसीएक्स में 95000 के पार, क्या आपको निवेश करना चाहिए? – gold rate today gold first time crosses rupees 95000 at mcx should you buy gold

5

गोल्ड की कीमतें बुलेट की रफ्तार से भाग रही हैं। 16 अप्रैल को दोपहर में गोल्ड ने इतिहास रच दिया। कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड का भाव 95,000 के पार कर गया। पहली बार एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स इस लेवल पर पहुंचा है। एनालिस्ट्स ने गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद जताई थी। लेकिन, किसी ने कीमतों में इतनी ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं जताई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। स्पॉट गोल्ड 1.9 फीसदी के उछाल के साथ 3,287.79 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। एक समय तो यह 3,294 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो करीब 2 फीसदी के उछाल के साथ 3,304 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।MCX में दोपहर में गोल्ड ने रचा इतिहास16 अप्रैल की सुबह कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 1,079 रुपये यानी 1.15 फीसदी के उछाल के साथ 94,530 रुपये पर चल रहा था। लेकिन, करीब 1 बजे भाव 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। 1.10 बजे गोल्ड 1,551 रुपये यानी 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 95,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड का लगातार चढ़ना इस बात का संकेत है कि इनवेस्टर्स अपना पैसा सुरक्षित जगह रखना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया है।संबंधित खबरेंगोल्ड में तेजी की सबसे बड़ीं वजहेंएक्सपर्ट्स ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, बढ़ता ट्रेड वॉर और ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ में सुस्ती की आशंका से गोल्ड की चमक बढ़ी है। इस वजह से 16 अप्रैल को गोल्ड की कीमतों ने देश और विदेश दोनों बाजारों में ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना दिए। अमेरिका और चीन को बीच आर्थिक लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। दोनों में से कोई झुकने को तैयार नहीं है। इससे दुनियाभर के निवेशकों की चिंता बढ़ी है। वे अपना सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गोल्ड में लगा रहे हैं।गोल्ड ने शेयरों से ज्यादा रिटर्न दियाफाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि निवेशकों को अब गोल्ड की वैल्यू समझ लेनी चाहिए। यह ऐसा एसेट है जो मुश्किल वक्त में काम आता है। पहले कभी गोल्ड में इतनी तेजी देखने को नहीं मिली थी। 2024 में गोल्ड ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इसने 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया, जो स्टॉक मार्केट के रिटर्न के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस साल तो साढ़े तीन महीनों में ही गोल्ड ने निवेशकों को करीब 20 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। अभी साल के ज्यादातर महीने बाकी है। अगर गोल्ड में तेजी जारी रहती है तो यह जल्द एक लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।यह भी पढ़ें: ओल्ड या न्यू टैक्स रीजीम? कहां बचेगा ज्यादा टैक्स! 31 जुलाई तक ITR फाइल करते समय ये प्वाइंट आएंगे कामआपको क्या करना चाहिए?इनवेस्टर्स अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी गोल्ड शामिल कर सकते हैं। जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में गोल्ड शामिल नहीं है, वे गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं। अगर फिजिकल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में गिरावट आने पर खरीदारी कर सकते हैं। गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसमें मुनाफावसूली की संभावना बढ़ गई है। इसके चलते इसमें तेजी गिरावट देखने को मिलेगी। यह फिजिकल गोल्ड खरीदने का मौका होगा। अगर आप गोल्ड ईटीएफ में सिप से निवेश करना चाहते हैं तो फिर आप जल्द यह निवेश शुरू कर सकते हैं। इससे लंबी अवधि में गोल्ड में इनवेस्टमेंट की आपकी कॉस्ट एवरेज रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.