ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: दिल्ली में 99,750 रुपये पर गोल्ड, 1 लाख से कुछ कदम दूर सोना, जानें क्यों आई तेजी - ... सिर्फ 39 रुपये से जीते 4 करोड़! यूपी के कौशांबी में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले की चमकी किस्... इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने बदले नियम, रात में EV चार्ज करने पर चुकाना ... फेडरल बैंक 1 जून से बदलेगा नियम, ATM, कैश ट्रांजैक्शन, लॉकर और अकाउंट क्लोजिंग पर महंगे होंगे चार्ज ... बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफर कर रहा है सबसे सस्ता होम लोन! सिर्फ 8 फीसदी है ब्याज - bank of baroda home loan i... Credit Card: दूसरा क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में सोच रह हैं? तो पहले ये बातें जरूर जान लें - cred... Home Loan: क्या है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, जो करा सकता है लाखों की बचत - home loan balance transfer... Dream11 पर 39 रुपये से जीते 4 करोड़, इस पर कितना देना होगा टैक्स? - dream11 winner tax deduction man... ITR Filing 2025: किसे भरना होता है ITR-4 फॉर्म, इस बार क्या हुए हैं बदलाव? - itr filing 2025 who sho... Travel Tips: विदेश में छुट्टी मनाने का है प्लान? फ्लाइट, होटल और घूमने पर ऐसे बचाएं हजारों रुपये - h...

Dubai News: दुबई की बेकरी में तेलंगाना के दो कर्मचारियों की हत्या, धार्मिक नारे लगाते हुए पाकिस्तानी शख्स ने तलवार से काटा – indian workers from telangana killed in dubai bakery pakistani man cut them with sword while shouting religious slogans

6

Dubai News: दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए भारतीय कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में तीसरा शख्स घायल हो गया। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार (15 अप्रैल) को यह दावा किया। कथित घटना उस बेकरी में हुई जहां पीड़ित काम करते थे। एक मृतक के चाचा ए पोशेट्टी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि निर्मल जिले के सोन गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अष्टपु प्रेमसागर की 11 अप्रैल को तलवार से हत्या कर दी गई।पोशेट्टी ने बताया कि प्रेमसागर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित नहीं किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से उनके शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया है। प्रेमसागर पिछले पांच-छह वर्षों से उस बेकरी में काम कर रहा था।पोशेट्टी ने कहा कि वह आखिरी बार दो साल पहले अपने परिवार से मिलने आया था। उन्होंने सरकार से प्रेमसागर के परिवार की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।संबंधित खबरेंइस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि दूसरे मृतक का नाम श्रीनिवास है जो निजामाबाद जिले का रहने वाला था। वहीं, हमले में घायल व्यक्ति की पत्नी भवानी ने निजामाबाद जिले में पत्रकारों को बताया कि उसके पति सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेड्डी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “दुबई में तेलंगाना के दो तेलुगु युवकों की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा है। मामले पर माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से बात की और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को पूर्ण सहायता और पार्थिव शरीर को तत्काल वापस लाने का आश्वासन दिया है।”उन्होंने जयशंकर को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय (MEA) भी मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उनके संपर्क में हैं।ये भी पढ़ें- Waqf Act 2025: ‘क्या मुस्लिम भी हिंदू ट्रस्ट का हिस्सा होंगे’: वक्फ कानून पर कल फिर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा पर जताई चिंताउन्होंने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से दुबई पुलिस से “प्रक्रिया में तेजी लाने” का आग्रह किया गया है। उन्होंने मामले को तत्परता से आगे बढ़ाने में विदेश मंत्रालय की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों की शीघ्र वापसी के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.