भूकंप के ‘डेंजर जोन’ में भारत करोड़ों लोगों पर खतरा – how nothern india is at the danger zone of earthquakes many lives at risk watch video for detailed explanation of earthquake and earthquake risks at himalaya
मार्केट्सक्या होगा जब आप आधी रात को गहरी नींद में सो रहे हों और रात के सन्नाटे में अचानक जमीन फट जाए, किसी को भागने का मौका भी ना मिले। और कुछ ही पल में सब कुछ तहस-नहस हो जाए…एक ऐसा विनाशकारी भूकंप जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह कांप जाती हो। दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली भूकंप शायद ऐसे ही आएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह भूकंप कब और कहां आएगा। तो आइए इस डराने वाले सवाल का जवाब आपको देते हैं।