Stock Market Holiday: कल से तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! BSE-NSE-NCDEX में नहीं होगी ट्रेडिंग – stock market holiday good friday 18 april 2025 share market holiday bse nse ncdex close for 3 days
Stock Market Holiday Good Friday 18 April 2025: भारतीय शेयर बाजार BSE और NSE कल से तीन दिन के लिए बंद रहने वाला है। कल 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार को नियमित वीकेंड हॉलिडे के कारण शेयर बाजार 3 दिन के लिए बंद रहने वाला है। अब स्टॉक मार्केट में रेगुलर करोबार यानी ट्रेडिंग सोमवार 21 अप्रैल 2025 से फिर से शुरू होगी। इस दौरान NSE और BSE में इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा।कमोडिटी बाजार भी रहेगा शुक्रवार को बंदगुड फ्राइडे के दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की दोनों सत्र—सुबह और शाम की ट्रेडिंग—पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अलावा देश के सबसे बड़े एग्री कमोडिटी एक्सचेंज, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।संबंधित खबरेंआगे कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजारगुड फ्राइडे के बाद अगला मार्केट हॉलिडे 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस पर होगी। इसके अलावा 2025 में कब-कब शेयर बाजार बंद रहेगा, इसकी पूर लिस्ट दी गई है। दिवाली लक्ष्मी पूजन के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन हो सकता है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ट्रेडिंग प्लान इन छुट्टियों में रखते हुए प्लान करें।स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त (शुक्रवार)गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त (बुधवार)गांधी जयंती/दशहरा – 2 अक्टूबर (गुरुवार)दिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर (मंगलवार)दिवाली बलिप्रतिपदा – 22 अक्टूबर (बुधवार)गुरु नानक देव प्रकाश पर्व – 5 नवंबर (बुधवार)क्रिसमस – 25 दिसंबर (गुरुवार)आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है? ऐसें लगाएं पता, यहां करें शिकायत, ऐसे करें आधार को लॉक