Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें गुरुवार 17 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना – gold rate today 17 april 2025 thursday sone ka bhav delhi rajsthan indore haridwar bihar
Gold Rate Today: आज 17 अप्रैल को सोने का रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोने के भाव में तेजी रही। देश के ज्यादातर राज्यों में गोल्ड रेट 96,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वार के कारण सोना पीक लेवल पर पहुंच गया है। चांदी का भाव 1,00,000 रुपये पर पहुंच गया है। यहां जानें सोने-चांदी का आज गुरुवार 17 अप्रैल 2025 का रेट।चांदी का रेटगुरुवार 17 अप्रैल 2025 को चांदी का रेट 1,00,000 रुपये पर रहा। चांदी के भाव में कल की तुलना में आज 300 रुपये की तेजी रही।संबंधित खबरेंदिल्ली-मुंबई में सोने का रेटगुरुवार 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 88,310 रुपये और 24 कैरेट सोना 96,330 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 88,160 रुपये और 24 कैरेट सोना 96,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट दिल्ली 88,310 96,330 चेन्नई 88,160 96,180 मुंबई 87,190 96,180 कोलकाता 88,160 96,180 जयपुर 88,310 96,330 नोएडा 88,310 96,330 गाजियाबाद 88,310 96,330 लखनऊ 88,310 96,330 बंगलुरु 88,160 96,180 पटना 88,160 96,180 सोने में तेजी के कारणअमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैक्स (टैरिफ) की लड़ाई की वजह से सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना फिर से महंगा हो गया है, जिससे भारत में भी इसकी कीमतें ऊपर बनी हुई हैं। फिलहाल सोना एक तय दायरे में ही खरीदा-बेचा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर बाजार में हालात सामान्य रहे तो अगले 6 महीने में सोने की कीमत 75,000 रुपये तक आ सकती है, लेकिन अगर अमेरिका-चीन की टैरिफ वॉर और बढ़ती है तो यह 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है।कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।Gold Rate Today: 1,00,000 रुपये से सिर्फ 2,000 रुपये दूर सोना! आखिर क्यों दिल्ली में आई गोल्ड के भाव में जबरदस्त तेजी