Bhagyashree Injury: पिकलबॉल खेलते समय भाग्यश्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, सर्जरी के बाद लगे इतने टांके! – bhagyashree gets injured while playing pickleball actress suffered deep injury on the forehead report
Bhagyashree Injury: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक भाग्यश्री को हाल ही में पिकलबॉल खेलते समय गंभीर चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। चोट से एक्ट्रेस के सिर पर गहरा जख्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी थी और डॉक्टरों ने उनके माथे पर 13 टांके लगाए है।अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक्ट्रेस की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब तक न तो भाग्यश्री और न ही उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी दी है।इंस्टाग्राम पर वायरल हुई फोटोसंबंधित खबरेंइंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, जहां ऑपरेशन के बाद उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं एक और तस्वीर में सर्जरी के बाद भाग्यश्री मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं। उनके माथे पर लगे गहरे कट का निशान साफ दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस के सिर पर पट्टी भी बंधी हुई है।फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की कामनाबताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को पिकलबॉल खेलते समय चोट आई थी। भाग्यश्री की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं उनके फैंस ने कई सारे कमेंट्स किए। सभी ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। किसी ने लिखा, “भगवान आपको जल्दी ठीक करे,” वहीं एक और यूजर ने कहा, “बहुत दुखद, अपना ख्याल रखें।”भाग्यश्री ने क्या कहा थाहाल ही में Hauterrfly से बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा, “मैं आईने में खुद को देखती थी और सोचती थी कि बात ही क्या करूं, क्योंकि पूरा दिन घर और बच्चों में ही निकल जाता था। अपने लिए या किसी और काम के लिए समय ही नहीं बचता था।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा महसूस होता था जैसे मैं बस एक जगह पड़ी हूं, जैसे कोई कुर्सी या तकिया, और मेरी जिंदगी में कुछ नया नहीं हो रहा।”भाग्यश्री की काम की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा सीरीज लाइफ हिल गई में बतौर गेस्ट रोल नजर आई थीं। इस शो में दिव्येंदु शर्मा और कुशा कपिला भी अहम भूमिकाओं में थे।Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को उनके IPS पिता कर रहे थे मदद! कर्नाटक सोना तस्करी मामले में पुलिस का बड़ा दावा