ट्रेंडिंग
Aurangzeb Grave Row : औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी, DCP समेत ... शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला - cm revanth reddy sa... चांदी 100000 रुपये के पार, अभी निवेश करने पर 3-4 महीनों में हो सकती है 20% कमाई - silver crosses rup... NEET PG 2025 एग्जाम की डेट आई सामने, इस दिन होगा परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स - neet pg exam date 202... HDFC बैंक अब सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के तहत खोलेगा अकाउंट, ग्राहकों के पास ज्यादा होंगे ऑप्शन -... Srikanth Bolla: 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर, लाइफ पर बनी फिल्म...जानें कौन हैं श्रीकांत बोला जो श... आर्बिट्रेज फंड्स ने कर दिया कमाल, ऐसा फंड जिसने गिरते बाजार में भी निवेशकों को कमाकर दिया पैसा - arb... मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में Adani Group तेजी से बन रहा पावर हब, गोरेगांव (वेस्ट) में मिला है नया ... Orry Controversy : वैष्णो देवी के पास ओरी के दारू पार्टी का कैसे हुआ खुलासा? अब हो सकती है गिरफ्तारी... वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्श...

Aadhaar Card के नाम पर बड़ा स्कैम! मुंबई की बुजुर्ग महिला को यूं लगा 20 करोड़ का चूना – mumbai women lost over 20 crore scammers convinced her aadhaar card misused

8

Cyber Fraud In India : देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्कैमर इतनी चालाकी से लोगों को फंसाते और डराते है जिससे उनकों सोचने का भी वक्त नहीं मिल पाता है। वहीं अब कुछ साइबर ठग आधार कार्ड का नाम लेकर लोगों के साथ ठगी भी कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है। मुंबई में 86 साल की एक बुजुर्ग महिला से जालसाजों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर लीमहिला से 20 करोड़ का ठगीमहिला को 26 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच लगातार ठगों के फोन आते रहे। वे खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कहते कि उनका आधार कार्ड गलत कामों में इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही। उन्हें डराया गया उन्होंने कहा कि उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है और अगर उसने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं किए, तो उसके और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।संबंधित खबरेंइस तरह हुई डिजिटल अरेस्ट महिला को “डिजिटल अरेस्ट” में रखा गया, जिससे वह किसी से बात नहीं कर पाई। बाद में जब उसे एहसास हुआ कि यह धोखाधड़ी थी, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने लोगों को ऐसे घोटालों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने साफ किया कि न तो पुलिस और न ही आधार (UIDAI) के अधिकारी किसी की निजी जानकारी या रिमोट एक्सेस मांगते हैं। अगर किसी को ऐसा कॉल आए, तो तुरंत कॉल काट दें और UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर इसकी रिपोर्ट करें।क्यों कामयाब हो रहे ठगलगातार जागरूकता अभियान के बावजूद, कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। साइबर विशेषज्ञों और मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि, ठग सिर्फ तकनीक का ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक चालों का भी इस्तेमाल करते हैं। ये जालसाज खुद को पुलिस अधिकारी या सरकारी एजेंट बताकर डराने की कोशिश करते हैं। वे कहते हैं कि पीड़ित के नाम पर गिरफ्तारी वारंट या कोई अवैध मामला दर्ज है और इससे बचने के लिए तुरंत पैसे देने होंगे। वे नकली फोन नंबर और सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोग घबरा जाते हैं और बिना सोचे-समझे जानकारी दे देते हैं।ऐसे बचे फ्रॉड सेडिजिटल स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि न तो पुलिस और न ही आधार (UIDAI) अधिकारी आपसे कभी भी आपकी पर्सनल जानकारी, OTP या फोन का रिमोट एक्सेस मांगते हैं। अगर आपको ऐसा कोई कॉल आए, तो तुरंत फोन काट दें। इसके बाद UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर इसकी शिकायत करें। कभी भी फोन पर किसी को अपना आधार नंबर, OTP या बैंक डिटेल न बताएं। अगर कोई खुद को पुलिस या UIDAI अधिकारी बताकर जानकारी मांगता है, तो उसकी बातों में न आएं और तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दें।ठग, पीड़ितों को डराने के लिए जल्दी फैसला लेने का दबाव डालते हैं।  वे यह धमकी भी देते हैं कि अगर तुरंत पेमेंट नहीं किया गया, तो गिरफ्तारी हो सकती है या संपत्ति जब्त की जा सकती है। ऐसे में तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.