आधार का नया ऐप, मिलेंगे कई शानदार फीचर; वेरिफिकेशन होगा UPI पेमेंट जितना आसान – aadhaar new app launch face id qr verification

7

Aadhaar App: सरकार ने आधार ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। यह ऐप अधिक मजबूत प्राइवेसी और आधार से जुड़ी सेवाओं तक आसान पहुंच का वादा करता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए ऐप के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘अब आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान है, जितना एक UPI पेमेंट करना।’नए आधार ऐप में क्या है खास?इस ऐप को UIDAI की मदद से बनाया गया है। इसमें Face ID और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया गया है। इससे रीयल-टाइम ऑथेंटिकेशन मुमकिन होता है। इसमें QR कोड स्कैनिंग के जरिए फटाफट वेरिफिकेशन की सुविधा भी है।संबंधित खबरेंइसकाम मतलब है कि अब ट्रैवल, होटल चेक-इन या शॉपिंग के दौरान Aadhaar की फोटोस्टेट कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ QR कोड स्कैन करें और पहचान वेरीफाई हो जाएगी।प्रमुख फीचर्स: Face ID के जरिए लॉगिन और ऑथेंटिकेशन QR कोड स्कैन से त्वरित आधार वेरिफिकेशन फिजिकल कार्ड या कॉपी की जरूरत नहीं पूरी तरह डिजिटल, सिक्योर और यूजर की अनुमति पर आधारित डेटा मिसयूज, फर्जीवाड़े और लीक से सेफ्टी सभी यूजर्स के लिए कब जारी होगा ऐप? इन बातों का भी रखें ध्यान यह ऐप अभी टेस्टिंग मोड में है। इसे आम लोगों के लिए Google Play Store पर रिलीज नहीं किया गया है। अगर कोई कॉल या लिंक के जरिए आधार के नए ऐप डाउनलोड करने को कहे, तो सजग रहें। इस ऐप हमेशा UIDAI के ऑफिशियल सोर्स से ही डाउनलोड करें। इसमें फेस रिकॉग्निशन की अपनी लिमिट है। इसलिए कम रोशनी या बुजुर्गों के लिए फेस स्कैन में कुछ दिक्कत आ सकती है। सरकार इस ऐप को बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी। इस कदम से आधार के इस्तेमाल को सरल बनाने और डेटा सुरक्षा को मजबूत करने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें : Home Loan: अच्छे क्रेडिट स्कोर से होम लोन में होगी लाखों की बचत, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Leave A Reply

Your email address will not be published.