Aadhar New App: अब होटल या यात्रा में आधार फोटोकॉपी की जरूरत नहीं, नया ऐप करेगा काम आसान – aadhaar verificatione now easier than upi with new digital app launch by ashwini vaishnaw
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो आधार सत्यापन प्रक्रिया को बेहद आसान और सुरक्षित बना देगा। इस ऐप को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका उपयोग करना उतना ही असान होगा, जितना कि यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना। यूजर्स अब केवल एक टैप में अपनी पहचान सत्यापित कर सकेंगे, जिससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि गोपनीयता भी बनी रहेगी। मंत्री ने इस ऐप की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए बताया कि ये फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।सरकार का दावा है कि इस ऐप के माध्यम से फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और यूजर्स को अपनी जानकारी पर पूर्ण नियंत्रण मिलेगा।अब डिजिटल सुविधा होगी और भी ज्यादा सुरक्षितसंबंधित खबरेंयूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड, कई लोगों के लिए फिजिकल फॉर्म में रखना और बार-बार इसकी फोटोकॉपी कराना एक झंझट बन गया था। साथ ही, इससे गोपनीयता से जुड़ी समस्याएं भी सामने आती थीं। सरकार ने इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक सुरक्षित और डिजिटल समाधान पेश किया है – नया आधार ऐप, जिससे अब यूजर्स अपनी जानकारी को डिजिटल रूप से साझा कर सकेंगे, वो भी पूरी प्राइवेसी के साथ।आधार वेरिफिकेशन अब यूपीआई जितना आसानकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नए ऐप के जरिए यूजर्स फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से अपना आधार वेरिफिकेशन कर पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे हम फोन अनलॉक करते हैं। इस सुविधा से अब यूजर्स को न तो स्कैनिंग की जरूरत होगी, न ही फोटोकॉपी की। पूरा वेरिफिकेशन अब ऐप के माध्यम से ही किया जा सकेगा।अब नहीं होगी फोटोकॉपी की झंझटमंत्री ने आगे कहा कि अब होटल में चेक-इन, दुकान या यात्रा के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर की सहमति के बिना कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाएगी। ऐप को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है, जिससे आधार से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी लीक नहीं हो सकेगी।नया ऐप देगा डेटा पर पूरा नियंत्रणइस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को अपनी जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलेगा। वे तय करेंगे कि कौन-सी जानकारी साझा करनी है और कौन-सी नहीं। ऐप में आधार से जुड़ी सारी जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर की जा सकेगी।टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं? इन 3 राइडर्स से काफी फायदेमंद हो जाती है पॉलिसी