AC Gas leak: इन वजहों से लीक हो सकती है एसी की गैस, बिलकुल न करें ऐसी गलती…बन सकती है जानलेवा! – ac gas leak reasons and precautionary measures to prevent ac from catching fire
एयर कंडीशनर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत सेटिंग या तापमान का सही सेट न होना। लेकिन एक आम समस्या, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वह है गैस (कूलेंट) लीक। रेफ्रिजरेंट (गैस) एसी को ठंडा करने के लिए जरूरी होता है। अगर यह लीक हो जाए, तो एसी का ठंडा करने का काम प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं, गैस लीक से आग लगने का भी खतरा होता है। हालांकि एसी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गैस लीक सबसे बड़े कारणों में से एक है। इसलिए, अगर एसी में कोई गड़बड़ी दिखे, तो तुरंत उसकी जांच करवानी चाहिए।