Adani Energy Solutions का शेयर 4% तक उछला, गुजरात में ₹2800 करोड़ का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिलने से बढ़ी खरीद – adani energy solutions share jumps upto 4 percent after company wins rs 2800 cr transmission project in gujarat
Adani Energy Solutions Stock Price: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 21 मार्च को दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई पर कीमत 846.15 रुपये के हाई तक गई। कंपनी को गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये का पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग के लिए है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने शेयर बाजार को बताया है कि वह गुजरात के मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्रीन इलेक्ट्रॉन की सप्लाई करेगी।प्रोजेक्ट की लागत 2,800 करोड़ रुपये होगी और इसे 36 महीनों में डिलीवर किया जाएगा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मिला यह छठा कॉन्ट्रैक्ट है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस प्रोजेक्ट में दो बड़े 765/400kV ट्रांसफॉर्मर जोड़कर नवीनल (मुंद्रा) इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन को अपग्रेड करना शामिल है। इसके अलावा, इस सबस्टेशन को भुज सबस्टेशन से जोड़ने के लिए 75 किमी लंबी 765kV डबल-सर्किट लाइन का निर्माण किया जाएगा।मुंद्रा I ट्रांसमिशन में 100% इक्विटी शेयर खरीदेगी Adani Energyअदाणी एनर्जी ने टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटीटिव बिडिंग (TBCB) मैकेनिज्म के तहत प्रोजेक्ट हासिल किया और PFC कंसल्टिंग लिमिटेड बिड प्रोसेस के लिए कोऑर्डिनेटर थी। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने यह भी बताया है कि उसने मुंद्रा I ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर खरीदने के लिए PFC कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है।शेयर एक महीने में 25 प्रतिशत मजबूतअदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 17 प्रतिशत सस्ता हुआ है। वहीं केवल एक महीने में कीमत लगभग 25 प्रतिशत चढ़ी है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,347.90 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 588.25 रुपये 27 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया।Senco Gold Stocks: सेंको गोल्ड का स्टॉक बीते महीने में 50% टूटा, क्या अभी निवेश करने से होगी मोटी कमाई?Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।