मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में Adani Group तेजी से बन रहा पावर हब, गोरेगांव (वेस्ट) में मिला है नया रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट – adani group is fast becoming a power hub in mumbai real estate market particularly in redevelopment
अदाणी ग्रुप को हाल ही में मुंबई में मोतीलाल नगर के रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट मिला है। गोरेगांव (वेस्ट) में इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप ने 36,000 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगाई है। यह मुंबई में अदाणी ग्रुप का तीसरा बड़ा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट है। रियल एस्टेट ऑब्जर्वर्स का मानना है कि अदाणी ग्रुप तेजी से मुंबई के विशाल रियल एस्टेट बाजार में, खासकर कि रीडेवलपमेंट के मामले में एक “पावर हब” बन रहा है।मोतीलाल नगर-1, 2 और 3 मुंबई के सबसे बड़े रेजिडेंशियल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह उपनगरीय इलाके गोरेगांव (पश्चिम) में 143 एकड़ में फैला हुआ है। इन भूखंडों में कम ऊंचाई वाले घर, कमर्शियल प्रॉपर्टीज और झुग्गी-झोपड़ियां हैं। प्रोजेक्ट के लिए कुल निवेश 36,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। कहा जा रहा है कि अदाणी समूह की कंपनी अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (एपीपीएल) इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इसने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलएंडटी के मुकाबले अधिक निर्मित क्षेत्र की पेशकश की है।MHADA को सौंपा जाएगा 3.97 लाख वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्रसंबंधित खबरेंमोतीलाल नगर में अदाणी ग्रुप 143 एकड़ में से 3.97 लाख वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र महाराष्ट्र में किफायती आवास की देखरेख करने वाली महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) को सौंपेगा। इस प्रोजेक्ट से 3,372 आवासीय इकाइयों, 1,600 पात्र झुग्गीवासियों और 328 कमर्शियल यूनिट्स के रीडेवलपमेंट की उम्मीद है। मोतीलाल नगर-I अपने कमर्शियल एस्टेबिलिशमेंट्स के लिए जाना जाता है, जिसमें मनोरंजन उद्योग से जुड़े एस्टेबिलिशमेंट भी शामिल हैं।मुंबई में स्थित एक रियल एस्टेट ऑब्जर्वर ने कहा, “मुंबई के रियल एस्टेट में अदाणी के विकास पथ के मामले में, टाउनशिप जैसे प्रोजेक्ट स्पष्ट रूप से रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जैसा कि धारावी के साथ देखा गया है। उस प्रोजेक्ट में कई आवासीय यूनिट्स के अलावा हजारों कमर्शियल यूनिट भी हैं।