ट्रेंडिंग
Diabetes: इस विटामिन का है डायबिटीज से खास रिश्ता, कम होने पर बढ़ जाएगा ब्लड शुगर, ऐसे करें कंट्रोल ... Bank Holiday: आज 13 मार्च को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, यहां खुली रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI ह... Business Idea: होली पर शुरू करें रंग-पिचकारी और गुलाल का बिजनेस, त्योहार पर हो जाएंगे मालामाल - busi... Holika dahan 20225: घर में रखें होलिका की राख, बीमारियां और नकारात्मक शक्तियां रहेंगी कोसों दूर - ho... Holika Dahan 2025 Muhurat: आज है होलिका दहन, रहेगा भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूज... Holika Dahan 2025: होलिका दहन में क्या अर्पित करें और क्या नहीं, जानें पूरी डिटेल - holika dahan 202... तमिलनाडु सरकार का एक फैसला, 8% तक टूट गए Ramco Cements और Dalmia Bharat के शेयर - cement stocks why ... Raipur News: छत्तीसगढ़ में ED रेड के बाद नोटों की गड्डियां बरामद, रायपुर में इनोवा से मिले साढ़े 4 क... Pakistan Train Hijack: सरकार ने बलूचिस्तान में भेजे 200 ताबूत! यात्रियों के साथ बैठे हैं सुसाइड बॉम्... Gensol Engineering के शेयरों ने क्यों डुबोई 80% पूंजी? निवेशकों को बार-बार मिले संकेत, ऑल इज नॉट वेल...

सिर्फ 250 रुपये में SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, आदित्य बिड़ला एमएफ ने लॉन्च की ‘छोटी सिप’ – sip investment aditya birla sun life mutual fund launches choti sip know its term and conditions

3

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने ‘छोटी सिप’ की शुरुआत की है। इसका मकसद आबादी के उस हिस्से को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का मौका देना है, जो अभी इससे दूर है। इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। सिर्फ डेट, सेक्टोरल और थिमैटिक, स्मॉल और मिडकैप को छोड़ बाकी सभी स्कीम में छोटी सिप से निवेश की सुविधा उपलब्ध है।कम से कम 60 किस्त का पेमेंट करना होगाएसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) ऐसे लोगों को भी म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश की सुविधा देने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी इनकम कम है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ की यह स्कीम इस दिशा में एक बड़ा कदम है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा। हालांकि, 60वीं किस्त पूरी होने से पहले इनवेस्टर को अपने पैसे निकालने की इजाजत है।संबंधित खबरेंपहले से किसी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं होना चाहिएछोटी सिप में निवेश करने के लिए एक दूसरी शर्त यह है कि निवेशक का पहले से किसी म्यूचुअल फंड में सिप या एकमुश्त निवेश नहीं होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आप पहले से म्यूचु्अल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप छोटी सिप का फायदा नहीं उठा सकते। छोटी सिप के तहत सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध है। इनवेस्टर को NACH या UPI Auto Pay के जरिए निवेश करना होगा।कम इनकम वाले भी सिप से कर सकेंगे निवेशआदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए बालासुब्रमणियन ने कहा कि छोटी सिप ने एंट्री बैरियर खत्म कर दी है। इससे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अनुशासित निवेश की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कम अमाउंट से म्यूचुअल फंड में निवेश वाली स्कीम शुरू करने पर दिया था।यह भी पढ़ें: Starlink के साथ जियो और एयरटेल के समझौते से आपको होगा क्या फायदा?लंबी अवधि में निवेश से बड़ा फंड तैयार होगाएक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटी सिप से ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का मौका मिलेगा, जिनकी इनकम कम है। इससे कम इनकम वाले लोगों के बीच भी अनुशासित निवेश की आदत को बढ़ावा मिलेगा। म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि के निवेश से काफी फर्क पड़ता है। कम अमाउंट से लंबी अवधि तक निवेश करने पर भी बड़ा फंड तैयार हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.