US markets : फेड चीफ की टिप्पणियों के बाद वॉल स्ट्रीट में दिखी तेजी, लेकिन साप्ताहिक आधार पर आई बड़ी गिरावट – us markets wall street saw a rise after the comments of the fed chief but there was a big decline on a weekly basis
Wall Street : अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कल फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था “अच्छी स्थिति में है।” इस स्टेटमेंट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अपनी शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त पर बंद हुए। लेकिन अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितता के कारण वॉल स्ट्रीट में कई महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। पॉवेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंता भी व्यक्त की।कनाडा,मैक्सिको और चीन से आयातित वस्तुओं पर ट्रंप के टैरिफ के बारे में अनिश्चितता के कारण इस सप्ताह बाजार में उथल-पुथल मची रही। 7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स सितंबर के बाद की अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में भी लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। ये पिछले साल जुलाई के मध्य और अगस्त की शुरुआत के बाद की सबसे लंबी गिरावट थी।पॉवेल ने कहा है कि यूएस फेड मौद्रिक नीति में ढील देने को लेकर सतर्क रुख अपनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था “अच्छी स्थिति में बनी हुई है।”संबंधित खबरेंरिचमंड,वर्जीनिया में हैरिस फाइनेंशियल ग्रुप के मैनेजिंग पॉर्टनर जेमी कॉक्स ने कहा।”पॉवेल वही कह रहे हैं जो हममें से बाकी लोग महसूस कर रहे हैं। बेचैनी इस बात से है कि प्रशासन द्वारा किए गए समायोजन भले ही कारगर हों और देश को बेहतर वित्तीय स्थिति में ला सकें, लेकिन बदलाव की गति और व्हिपसॉ जैसी प्रकृति के कारण इसका पूर्वानुमान लगाना और इसके लिए योजना बनाना मुश्किल है, इसलिए,जब ऐसी स्थिति होती है तो इससे निपटने का सबसे अच्छा उपाय यह होता है कि बैठ कर प्रतीक्षा करें।”शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई,लेकिन पॉवेल की टिप्पणियों के बाद इसमें तेजी लौटी। तीनों अहम इंडेक्स सप्ताह के अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में,नैस्डैक ने दिसंबर के अपने ऑलटाइम हाई से 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की।एसएंडपी 500 के 11 अहम सेक्टरों में यूटिलिटी,एनर्जी,टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सेक्टर सबसे अधिक बढ़ने वालों में रहे। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी,फाइनेंशियल और कंज्यूमर स्टेपल सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे।Market this week : बाजार में लगातार तीन हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, सभी सेक्टर हरे निशान में हुए बंदशुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 222.64 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 42,801.72 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 31.68 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 5,770.20 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 126.97 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 18,196.22 पर बंद हुआ।साप्ताहिक आधार पर देखें तो एसएंडपी 500 में 3.1 फीसदी की गिरावट आई,नैस्डैक में 3.45 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, डॉव में 2.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। रसेल 2000 स्मॉल कैप इंडेक्स 3.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ।