Akashaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी खरदीने पर मिल रहे हैं ऑफर्स, तनिष्क, कैरेटलेन मालाबार गोल्ड दे रहे हैं छूट – akashaya tritiya 2025 tanishq caratlane malabar gold and diamonds reliance jewels offers on gold buyingakashaya tritiya 2025 tanishq caratlane malabar gold and diamonds reliance jewels offers on gold buying
Akashaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर कई ज्वैलर्स ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे रहे हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर देश के कई बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स जैसे टाइटन के तनिष्क, कैरटलैन, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, रिलायंस ज्वेल्स और कल्याण ज्वेलर्स ने सोने और हीरे के गहनों की खरीद पर खास छूट का ऐलान किया है। आइए जानते हैं किस ब्रांड पर क्या मिल रहा है ऑफर। कई ब्रांड्स ने अभी से ये ऑफर देने शुरू कर दिये हैं।तनिष्क के ऑफर – 19 से 30 अप्रैल तकगोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 5% से लेकर 20% तक की छूट।संबंधित खबरें50,000 रुपये तक की खरीद पर 5%, 3 लाख रुपये तक की खरीद पर 15%, और 8 लाख रुपये से ऊपर की खरीद पर 20% छूट मिल रही है।रिलायंस ज्वेल्स के ऑफर – 5 मई तक मिलेंगी सभी छूटगोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट।डायमंड ज्वेलरी पर 30% तक की छूट (डायमंड वैल्यू + मेकिंग चार्ज)।पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज वैल्यू मिल रही है।मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ऑफरगोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 25% तक की छूट।कीमती पत्थरों और अनकट डायमंड ज्वेलरी पर फ्लैट 25% की छूट।डायमंड की कीमत पर भी 25% तक की छूट।एडवांस बुकिंग पर फ्री सिल्वर कॉइन और गोल्ड रेट लॉक करने का फायदा। सिर्फ 10% एडवांस देकर रेट फिक्स किया जा सकता है।कल्याण ज्वेलर्स के ऑफरगोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट।सिर्फ 25% राशि देकर एडवांस बुकिंग की सुविधा और रेट लॉक करने का फायदा।पुराने सोने को नई खरीद में समायोजित किया जा सकता है।कैरटलेन के ऑफर15,000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर फ्री सिल्वर या गोल्ड कॉइन।30,000 रुपये तक पर 10 ग्राम सिल्वर कॉइन, 60,000 रुपये तक पर 0.5 ग्राम गोल्ड कॉइन और 90,000 रुपये तक पर दो गोल्ड कॉइन्स।हर 30,000 रुपये अतिरिक्त खर्च पर एक और 0.5 ग्राम का गोल्ड कॉइन फ्री।अगर आप अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश या खरीदारी का मन बना रहे हैं, तो ये ऑफर्स आपके लिए सुनहरा मौका हैं। कम मेकिंग चार्ज, फ्री गिफ्ट्स और रेट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं इस त्योहारी मौसम को और खास बना रही हैं।प्राइवेट हॉस्पिटल में हर दूसरा बच्चा ऑपरेशन से ले रहा है जन्म! इंश्योरेंस कंपनियां कर रही हैं कवर