ट्रेंडिंग
Flipkart Axis Bank Credit Card: अब नहीं मिलेगा फ्री लाउंज एक्सेस, लेकिन Myntra पर बढ़ा कैशबैक - flip... SBI, BOB, इंडियन और केनरा बैंक? कौन ऑफर कर रहा है 444 दिनों की FD पर बेस्ट इंटरेस्ट - state bank of ... कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस आपके परिवार के लिए है बेस्ट? ये है अल्टीमेट गाइड - which health insurance is... ITR Filing 2025: नया ITR-U फॉर्म हुआ नोटिफाई, फाइल करने से पहले जानिए बड़े बदलाव - income tax new it... शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत - shikhar dhawan... BSNL के सुपरहिट प्लान! अब 160 दिन तक बिना टेंशन करें कॉल और इंटरनेट का लें मजा - bsnl superhit plan ... परेश रावल के हेरा फेरी-3 छोड़ने पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन ने भेजा 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का लीगल... Atal Pension Yojana: अब अटल पेंशन योजना में बढ़ा सकते हैं पेंशन अमाउंट! जानिये पूरा प्रोसेस और फायदे... Gold Rate Today: आज सोना हुआ सस्ता, जानिये मंगलवार 20 मई कितना सस्ता हुआ गोल्ड - gold rate today tue... Paytm ने लॉन्च किया नया Hide Payment फीचर, अब आप छुपा सकेंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री - paytm launc...

परेश रावल के हेरा फेरी-3 छोड़ने पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन ने भेजा 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का लीगल नोटिस – akshay kumar s production sent a legal notice of rs 25 crores for paresh rawal leaving hera pheri 3

1

Hera Pheri-3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मशहूर तिकड़ी हेरा फेरी मूवी के तीसरे पार्ट के लिए एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ आने के लिए तैयार थे। हालांकि इस मूवी को लेकर एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने घोषणा की है कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी हैं। हेरा फेरी में बाबू भाई की भूमिका निभाने वाले परेश रावल के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया। अभिनेता ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की।अप्रैल में ही शुरू हो गई थी शूटिंगअक्षय, सुनील और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। हाल ही में अक्षय कुमार ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से हेरा फेरी 3 के राइट्स लीगल तौर पर खरीदे हैं। वैसे परेश रावल ने अपने ट्वीट में यह भी स्पष्ट किया था कि वह अपने और निर्माताओं के बीच किसी मतभेद या पैसे के मुद्दे के कारण फिल्म नहीं छोड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना से भी ज्यादा भुगतान किया जा रहा है।परेश रावल की बात करें तो इससे पहले भी उन्होंने 2023 में ओह माय गॉड 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों को मना कर दिया था। उस दौरान उन्होंने दावा किया था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। ऐसे ही साल 2009 में उन्होंने शाहरुख खान की बिल्लू बारबर को करने के बाद उसे छोड़ दिया था। उस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन कर रहे थे। I wish to put it on record that my decision to step away from Hera Pheri 3 was not due to creative differences. I REITERATE THAT THERE ARE NO CREATIVE DISAGREEMENT WITH THE FILM MAKER . I hold immense love, respect, and faith in Mr. Priyadarshan the film director. — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 18, 2025संबंधित खबरेंअक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने ठोंका 25 करोड़ के हर्जाने का दावापरेश रावल के फिल्म छोड़ने के ऐलान के बाद हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में घोर गैर-पेशेवर आचरण के लिए 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया गया है। साथ ही लीगल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने और प्रोडक्शन शुरू करने के बाद फिल्म हेरा फेरी-3 को छोड़ने की भी बात कही गई है। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह पहली बार है जब अक्षय कुमार ने किसी अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.