Akshaya Tritiya 2025: बीते 25 सालों में अक्षय तृतीया पर क्या रहा सोने का भाव, जानें कौनसे साल में आया गोल्ड में सबसे बड़ा उछाल – akshaya tritiya 2025 track record of gold price in last 25 years gold price chart from year 2000 to 2024
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया सिर्फ एक शुभ दिन ही नहीं, बल्कि गोल्ड में निवेश का भी अहम दिन होता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने में निवेश से सुख और सौभाग्य आता है। अगर आपने बीते सालों में अपनी मां – दादी – नानी की बातों को मानकर निवेश किया होता, तो अच्छा रिटर्न कमा सकते थे। यहां आपको बता रहें हैं कि पिछले 25 सालों में सोने के भाव का क्या ट्रेंड रहा और गोल्ड ने कितना रिटर्न दिया है।25 साल में जबरदस्त रिटर्नपिछले 25 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना डबल डिजिट रिटर्न दे चुका है। साल 2000 में 4,355 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खरीदा गया सोना अब अप्रैल 2025 में बढ़कर लगभग 98,955 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है। यानी गोल्ड बीते कई सालों में अच्छा रिटर्न दे चुका है।संबंधित खबरेंपिछले 4 साल में दोगुना दामविशेष रूप से 2021 से 2025 के बीच सोने की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं — अप्रैल 2021 में 47,452 रुपये थी जो अब लगभग 1 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इन चार सालों में सोने ने 20% से अधिक का रिटर्न दिया है, जो कई इक्विटी फंड्स से भी ज्यादा है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि सोना हर समय शानदार रिटर्न दे। 2014 से 2018 के बीच इसका प्रदर्शन कमजोर रहा।क्या सोना ‘Dead Investment’ है?कई एक्सपर्ट इसे एक डेड इन्वेस्टमेंट’ मानते हैं क्योंकि यह न तो डिविडेंड देता है और न ही नियमित इनकम का जरिया बनता है। लेकिन, एक्सपर्ट इसे पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन का बेहतरीन विकल्प मानते हैं क्योंकि इसका बाजार से नकारात्मक संबंध होता है। मंदी, युद्ध या महंगाई के समय जब शेयर बाजार गिरता है, तब सोने की चमक बढ़ती है। साल अक्षय तृतीया की तारीख गोल्ड रेट 2000 6 मई 4355 2001 26 अप्रैल 4025 2002 16 मई 4827 2003 6 मई 5310 2004 23 अप्रैल 5713 2005 11 मई 6113 2006 30 अप्रैल 9520 2007 20 अप्रैल 9352 2008 8 मई 11726 2009 27 अप्रैल 14792 2010 15 मई 18177 2011 6 मई 22000 2012 24 अप्रैल 29055 2013 13 मई 26890 2014 2 मई 29480 2015 21 अप्रैल 26950 2016 9 मई 30330 2017 28 अप्रैल 29620 2018 18 मई 31410 2019 7 मई 31739 2020 26 अप्रैल 46353 2021 14 मई 47452 2022 3 मई 52670 2023 22 अप्रैल 61080 2024 10 मई 73240