ट्रेंडिंग
Tahawwur Rana: 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला - ... Stock Market Crash: ट्रंप जानबूझकर गिरा रहे शेयर बाजार? आखिर क्या है उनका मास्टर प्लान - is trump de... बाजार की गिरावट के बीच ​लार्जकैप स्टॉक्स पर दांव लगाना क्यों है अच्छी रणनीति, प्रशांत जैन ने गिनाए 8... पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारत से भी बुरा हाल, दिन में 8687 पॉइंट तक लुढ़का; एक घंटे के लिए रोकनी ... बाजार में बड़े पैमाने पर बढ़ी अस्थिरता, India VIX केवल एक दिन में 66% उछला - india vix surged 66 per... अमेरिकी के लिए खतरे की घंटी...चीन इन रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर लगाएगा रोक, तेज होगा ट्रेड वॉ... MI vs RCB Highlights: काम नहीं आई तिलक और हार्दिक की पारी, आरसीबी ने मुंबई को घर में दी मात - mi vs ... मेट्रे स्टेशन पर एक घंटे लटका रहा...फिर लगाई छलांग, दिल्ली में युवक के इस कदम से मच गई चीख-पुकार - d... ट्रंप के टैरिफ बढ़ाएंगे महंगाई, पहले से कमजोर US इकोनॉमी को कर देंगे और धीमा: JPMorgan CEO - donald ... PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए जल्द करें ये काम, चूकने वालों को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त - pm ki...

Akshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया? जानिये गोल्ड, घर, जमीन, गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त – akshaya tritiya 2025 when in akshaya dates shubh muhurat golden time to buy gold land house car

1

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का त्योहार देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह दिन शुभ कामों, नई शुरुआत और सोने की खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। ज्यादातर लोग नई कार, नया घर या गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जैसे काम अक्षय तृतीया के दिन करते हैं क्योंकि ये समय शुभ मानते हैं।साल 2025 में कब है अक्षय तृतीया?साल 2025 में अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक रहेगी। उदय तिथि के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाना सही होगा।संबंधित खबरेंसोना खरीदने का शुभ मुहूर्तयदि आप इस दिन सोना या अन्य कीमती धातुओं की खरीदारी करना चाहते हैं, तो 29 अप्रैल शाम 5:31 बजे से 30 अप्रैल सुबह 5:41 बजे तक का समय शुभ माना जाता है। खासतौर पर 30 अप्रैल के दिन गोल्ड खरीदने के लिए सुबह 7:01 बजे से दोपहर 3:42 बजे तक का समय खरीदारी सबसे बेस्ट मुहूर्त है।अक्षय तृतीया 2025 पर बनने वाले शुभ योगइस साल अक्षय तृतीया पर कई दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं, जो धन-संपदा और समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का संयोग शामिल है, जो इस दिन की शुभता को और बढ़ाते हैं।अक्षय तृतीया पर क्या खरीदेंसोने-चांदी के गहने खरीदना शुभ माना जाता है। ये धन और वेल्थ बढ़ाने के लिए शुभ समय है।पीतल या कांसे के बर्तन खरीदते हैं ताकि घर में पॉजिटिव एनर्जी आए।घर, दुकान और जमीना खरीना शुभ माना जाता है। गाड़ी और फर्नीचर खरीदना शुभ माना जाता है।अक्षय तृतीया पर क्या न खरीदेंएल्यूमिनियम, स्टील या प्लास्टिक के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए। माना जाता है कि इन्हें खरीदना बहुत शुभ नहीं माना जाता। अक्षय तृतीया के दिन लोन या कर्ज नहीं लेना चाहिए। लॉटरी या जुआ नहीं खेलना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ये पैसा खोना का कारण बनते हैं। काल कपड़े नहीं खरीदने चाहिए। साथी ही कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे नहीं खरीदने चाहिए।Gold Rate Today: सोने में लगातार चौथे दिन आई गिरावट, जानिये आज सोमवार 7 अप्रैल को

Leave A Reply

Your email address will not be published.