यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर अमेरिका और रूस आएंगे एक साथ, इस सप्ताह हो सकती है ट्रंप और पुतिन की बात – ukraine ceasefire president donald trump may speak to vladimir putin this week
Ukraine Ceasefire: यूक्रेन वॉर को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जल्द बातचीत हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच ये बातचीत इस हफ्ते ही होने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह रूस और यूक्रेन के बीच 30-दिवसीय युद्ध विराम के बारे में बात करेंगे, जो राष्ट्रपति ट्रंप के युद्धविराम की कोशिशों का एक हिस्सा होगा।राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की हो सकती है बातचीतस्टीव विटकॉफ ने CNN के स्टेट ऑफ द यूनियन शो में कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस हफ्ते दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका यूक्रेन से भी लगातार बातचीत कर रहा है। पिछले हफ्ते विटकॉफ ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, लेकिन पुतिन ने युद्ध रोकने की अपील को तुरंत स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी कई मुद्दों का हल निकालना बाकी है। इससे पहले, यूक्रेन ने सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की थी और युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई थी। अब देखना होगा कि अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच इस मुद्दे पर क्या फैसला होता है।संबंधित खबरेंयुद्धविराम पर हो सकती है सहमतिस्टीव विटकॉफ ने आगे कहा कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, “यह एक सकारात्मक और समाधान निकालने वाली चर्चा थी।” विटकॉफ ने यह भी बताया कि पुतिन, राष्ट्रपति ट्रंप के विचारों से सहमत हैं। डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि जल्द ही कोई समझौता होगा और विटकॉफ का भी मानना है कि आने वाले हफ्तों में कुछ हल निकल सकता है।अब बातचीत पर सबकी नजरअमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि तीन साल से चल रहे इस युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों देशों से बातचीत करना जरूरी है। रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि, राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के लिए एक संदेश भेजा है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या ट्रंप और पुतिन की बातचीत से यह युद्ध खत्म हो पाएगा।