ट्रेंडिंग
Magma General Insurance में Patanjali Ayurved के पास होगी 98% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी करे... टैक्स-सेविंग्स के लिए PPF, SSY, ELSS, NPS में 31 मार्च तक कर सकते हैं इनवेस्ट - tax savings investme... IIFL Finance जारी करेगी 70000 NCD, ₹700 करोड़ जुटाने की है तैयारी - iifl finance plans to raise up t... PM Internship Scheme: सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन, युवा 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई - pm internship sc... Holi Advisory: 'बिना पूछे रंग डाला तो होगी कार्रवाई': हैदराबाद में होली को लेकर गाइडलाइंस जारी, BJP ... Tired after lunch: लंच के बाद ऑफिस में आने लगती है नींद, इन तरीकों से भगाएं सुस्ती - tired after lun... Kolte Patil Developers में 14.3% हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone, शेयर 5% तक चढ़ा - blackstone set to ... Gold Rate Today: ऑल-टाइम हाई छूने के बाद फिसला गोल्ड, आपको क्या करना चाहिए? - gold rate today gold s... Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो - angel... मोमेंटम फंडों ने निवेशकों को किया था मालामाल, अब बाजार की गिरावट ने किया लहूलुहान - momentum funds h...

Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो – angel one board approved second interim dividend of rs 11 to shareholders for fy25 record date is on march 20 share price hits 52 week low

1

Angel One Stock Price: एंजेल वन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि प्रस्ताव को 13 फरवरी को मंजूरी दी गई। दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।एंजेल वन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 12 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 11 रुपये प्रति शेयर का ही अमाउंट मंजूर किया था। इस डिविडेंड की घोषणा 8 जनवरी 2025 को की गई थी और रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2025 थी।साल 2025 में अब तक Angel One शेयर 35 प्रतिशत टूटासंबंधित खबरेंगुरुवार, 13 मार्च को एंजेल वन के शेयर लाल निशान में हैं। दिन में बीएसई पर कीमत 1 प्रतिशत तक टूटकर 1942 रुपये के लो तक गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है। कंपनी का मार्केट कैप 17600 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमेाटर्स के पास 35.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एंजेल वन का शेयर पिछले एक साल में 20 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 35 प्रतिशत गिरा है। कंपनी की शेयर बाजारों में लिस्टिंग अक्टूबर 2020 में हुई थी। 600 करोड़ रुपये का IPO लगभग 4 गुना भरा था।FMCG stocks : लंबी खामोशी के बाद आज अचानक चहके FMCG शेयर, जानिए क्या कायम रह पाएगी ये चमकअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में एंजेल वन का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,245.99 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 301 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अर्निंग्स प्रति शेयर 33 करोड़ रुपये रही।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.