AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने किया इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट का ऐलान, ये है टॉपर्स की लिस्ट – ap inter results 2025 andhra pradesh board result 12th board announced check result here
AP Inter Results 2025: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने आज 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे AP इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के नतीजे आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2025 में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिज्लट आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।कितने छात्र हुए सफल?आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड ने आज इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार फर्स्ट ईयर में कुल 70% और सेकंड ईयर में 83% छात्रों ने सफलता हासिल की है। फर्स्ट ईयर में 4,87,295 छात्रों में से 3,42,979 पास हुए, वहीं सेकंड ईयर में 4,22,030 में से 3,51,521 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले तीन सालों की तुलना में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट लगातार सुधरता दिख रहा है—2022 में 54%, 2023 में 61%, और 2024 में 67% था।संबंधित खबरेंग्रुप वाइज रिजल्ट की बात करें तो फर्स्ट ईयर में MPC ग्रुप का पास प्रतिशत 77% और BiPC का 72% रहा। इसके मुकाबले CEC 42%, HEC 37%, और Others 44% पास हुए। सेकंड ईयर में MPC 86%, BiPC 83%, CEC 69%, HEC 61%, और Others 64% छात्रों ने परीक्षा पास की है। MEC ग्रुप ने दोनों वर्षों में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 74% और 83% सफलता हासिल की।मैनेजमेंट वाइज रिजल्ट में भी कुछ संस्थानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। BC रेसिडेंशियल जूनियर कॉलेज का पास प्रतिशत 97% रहा, जबकि AP रेसिडेंशियल जूनियर कॉलेज 96%, AP SW रेसिडेंशियल कॉलेज 94%, और AP ट्राइबल वेलफेयर जूनियर कॉलेज 91% पर रहा। वहीं प्राइवेट अनएडेड जूनियर कॉलेजों ने 85%, मॉडल स्कूल्स ने 82%, और सरकारी जूनियर कॉलेजों ने 69% का परिणाम दिया। इस साल का रिजल्ट कुल मिलाकर पहले से काफी बेहतर रहा है।ऐसे करें AP Inter Result 2025 चेकसबसे पहले resultsbie.ap.gov.in पर जाएं।‘IPE March 2025 Results’ लिंक पर क्लिक करें।अपना साल चुनें – 1st Year या 2nd Yearअपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।‘Submit’ पर क्लिक करेंआपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगीइसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लेंऔर कैसे जान सकते हैं रिजल्टWhatsApp के ज़रिए (Mana Mitra Service)9552300009 पर Hi भेजेंसब्जेक्ट-वाइज मार्क्स और डिजिटल मार्कशीट तुरंत मिल जाएगी।रोल नंबर डालें और रिज्लट देखेंकब हुए थे एग्जामAP इंटर 1st Year परीक्षा: 1 मार्च से 19 मार्च 2025AP इंटर 2nd Year परीक्षा: 3 मार्च से 20 मार्च 2025अगर रिज्लट से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें?रिमार्किंग (Recounting) के लिए अप्लाई करें।आंसरशीट का Re-verification करवा सकते हैं।सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिन्हें एक या अधिक विषयों में पास नहीं मिला।आगे क्या करें?छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट और शिक्षा समाचार पोर्टल्स पर नज़र बनाए रखें ताकि उन्हें टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत, जिलेवार प्रदर्शन और सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों की पूरी जानकारी मिलती रहे।8th Pay Commission: सरकार CGHS के बदले लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम! केंद्रीय कर्मचारि