April Long Weekend 2025: अप्रैल में बिना छुट्टी लिए करें घूमने का प्लान, जानें कब मिल रहे हैं लंबे वीकेंड – april long weekend 2025 go on holiday without taking leave from office mahavir jayanti
April Long Weekend 2025: साल 2025 में अप्रैल महीना घूमने-फिरने वालों के लिए खास होने वाला है। इस महीने प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को दो लंबे वीकेंड मिल रहे हैं, जिसमें वे बिना ऑफिस से छुट्टी लिए आराम से हॉलिडे ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मार्च और अप्रैल का यह समय मौसम के लिहाज से भी बेहद सुहाना होता है, जिससे ट्रैवल का मजा दोगुना हो जाता है।अप्रैल के दो लॉन्ग वीकेंडपहला लॉन्ग वीकेंड:संबंधित खबरें10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती (छुट्टी)11 अप्रैल (शुक्रवार) – एक दिन की छुट्टी लें12 अप्रैल (शनिवार) – वीकेंड13 अप्रैल (रविवार) – बैसाखीइस वीकेंड में सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिन का लंबा ट्रिप प्लान किया जा सकता है।दूसरा लॉन्ग वीकेंड:18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे (छुट्टी)19 अप्रैल (शनिवार) – वीकेंड20 अप्रैल (रविवार) – ईस्टरइस वीकेंड में तो आपको छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं है। लगातार तीन दिन का ब्रेक शानदार ट्रैवल के लिए परफेक्ट है।कहां जाएं घूमने?इन लंबे वीकेंड्स के दौरान आप डलहौजी की हरियाली से भरपूर पहाड़ियों में सुकून भरे पल बिता सकते हैं या लक्षद्वीप के नीले समुद्र में स्नॉर्कलिंग का मजा ले सकते हैं।अगर आप रोमांच के शौकीन हैं, तो स्पीति घाटी में तारों की छांव में कैंपिंग करें या ऋषिकेश में वाइट वॉटर राफ्टिंग का आनंद लें। फूलों से भरा गंगटोक इस मौसम में बेहद खूबसूरत दिखता है।मसूरी की मॉल रोड पर शॉपिंग करें, श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती देखें या कोवलम के समुद्र तट पर सर्फिंग करें।उदयपुर की पिछोला झील में बोटिंग करें या गोवा के समुद्री नजारों का मजा लें, लेकिन ध्यान रखें कि गोवा में इस समय गर्मी थोड़ी ज्यादा हो सकती है। तो इस अप्रैल इन लॉन्ग वीकेंड्स का फायदा उठाएं और बैग पैक कर एक यादगार ट्रिप पर निकल जाएं।Gold Crash: शेयर मार्केट क्रैश, गोल्ड में गिरावट! चढ़ने के समय भी गिर रहा है सोना, आखिर क्यों?