ट्रेंडिंग
तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन - constable d... Pakistan Attack News: पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला, बलूच विद्रोहियों का दावा- 90 जवान मारे - p... बेटियों के सपने पूरे करने में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए पूरा मामला - khushboo of da... Health Tips for Summer: चिलचिलाती गर्मी में भी रहेंगे हाइड्रेटेड! इन फलों से मिलेगा हाई BP और थकान स... नितिन गडकरी ने राजनीति में जाति को किया खारिज, कहा - ‘जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात’ - ... US के सबसे बड़े इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर Voice of America के 1300 कर्मचारी भेजे गए छुट्टी पर, ट्रंप का ... AR Rahman: ए आर रहमान के सीने में दर्द, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में च... Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स - galaxy surfactants has ... Abu Qatal: पाकिस्तान में मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड - abu qa... ट्रंप ने हूतियों के खिलाफ लिया एक्शन, अमेरिका का यमन पर एयर स्ट्राइक, 19 की मौत, कई घायल, ईरान को चे...

AR Rahman: ए आर रहमान के सीने में दर्द, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है इलाज – ar rahman admitted in chennai apollo hospital due to sudden chest pain know details

1

संगीतकार ए.आर. रहमान की सेहत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा है। इसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। रहमान की हालत फिलहाल कैसी है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रहमान की उम्र फिलहाल 58 साल है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एआर रहमान जब विदेश से आए तो उन्होंने गर्दन में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें सीने में दर्द हुआ।इससे पहले ए.आर. रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। सायरा ने तब अपनी कानूनी सलाहकार वंदना शाह की ओर से जारी एक बयान के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी थी। सायरा बानो ने रहमान के सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहा था।सायरा बानों से ए आर रहमान हो गया तलाकबता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां, खतीजा और रहीमा, और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है। हालांकि, इस जोड़े ने नवंबर 2024 में एक संयुक्त बयान के जरिए अपने अलग होने की घोषणा की थी। एआर रहमान मशहूर भारतीय संगीतकार, गायक और निर्माता, आधुनिक ध्वनियों के साथ शास्त्रीय भारतीय संगीत के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो अकादमी पुरस्कार जीते। 30 से अधिक वर्षों के करियर के साथ, रहमान ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और उससे आगे के लिए संगीत तैयार किया है। जिससे उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली है।ए.आर. रहमान की इस साल दो फिल्में रिलीजए.आर. रहमान की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली तमिल फिल्म ‘कधलिक्का नेरामिल्लई’ और दूसरी ‘छावा’ है। संगीतकार के पास कई भाषाओं में कई प्रोजेक्ट्स हैं। जिन पर काम चल रहा है। उनकी ‘ठग लाइफ’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में कमल हासन हैं। यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में हैं। भारत के साथ पूरी दुनिया के फिल्म मेकर्स उनका संगीत डिमांड करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.