Happiest Minds Technologies में अशोक सूता बने चेयरमैन और चीफ मेंटोर, अनंतराजू को CEO की कमान – happiest minds technologies board approved re designation of ashok soota as chairman and chief mentor and joseph vinod anantharaju as co chairman and ceo
IT कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलोजिज (Happiest Minds Technologies) के बोर्ड ने अशोक सूता को कंपनी का चेयरमैन और चीफ मेंटोर बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। साथ ही जोसेफ विनोद अनंतराजू को को-चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि अशोक सूता को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन से चेयरमैन और चीफ मेंटोर और जोसेफ विनोद अनंतराजू को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन से को-चेयरमैन और सीईओ बना दिया गया है। डेजिग्नेशन में ये बदलाव 19 मार्च, 2025 से प्रभावी हैं।हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलोजिज ने कहा है कि ये कोई फ्रेश अपॉइंटमेंट नहीं हैं बल्कि डेजिग्नेशन में बदलाव हैं। अशोक सूता का कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल 31 मार्च 2029 को खत्म हो रहा है। सूता अपनी नई पोजिशन 31 मार्च, 2029 तक यानि अपने वर्तमान कार्यकाल के आखिर तक संभालेंगे। उन्हें उनकी बेहतरीन लीडरशिप के लिए जाना जाता है। हैप्पीएस्ट माइंड्स का IPO 2020 में आया था और काफी सफल रहा था।अनंतराजू अपनी नई पोजिशंस में 3 नवंबर, 2025 तक काम करेंगे। इसी तारीख को उनका होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है। वह हैप्पीएस्ट माइंड्स के को-फाउंडर भी हैं। उन्होंने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, विशेष रूप से प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेगमेंट में।जोसेफ पर हैप्पीएस्ट माइंड्स के सभी बिजनेस डिवीजंस की जिम्मेदारी होगी। इनमें प्रोडक्ट एंड डिजिटल इंजीनियरिंग सर्विसेज (PDES), इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटी सर्विसेज (IMSS) और GenAI बिजनेस सर्विसेज (GBS) शामिल हैं। एनालिटिक्स CoE और पीपुल प्रैक्टिस भी जोसेफ को रिपोर्ट करेंगे।Happiest Minds का शेयर हरे निशान में बंदहैप्पीएस्ट माइंड्स का शेयर 20 मार्च को बढ़त के साथ 644.60 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9800 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, शेयर साल 2025 में अभी तक 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 955 रुपये 21 जून 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 639.85 रुपये 18 मार्च 2025 को देखा गया।Gainers & Losers: Nifty पर भारती एयरटेल और टाइटन आज के टॉप गेनर, टॉप लूजर्स में कौन से नाम शामिल