Asian Market : जापान का निक्केई 6% उछला, US टेक शेयरों में आए जोश से डेढ़ साल के निचले स्तर से उबरा – asian market japans nikkei jumps 6 percent recovering from one-and-a-half-year low on buoyant us tech stocks
Asian Market : जापान के निक्केई शेयर सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आई व्यापक तेजी के दौरान 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह इंडेक्स डेढ़ साल के निचले स्तर से उबराता नजर आय़ा है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूती लौटने की संभावना ने निक्केई में भी जोश भर दिया है। फिलहाल निक्केई सूचकांक 5.9 फीसदी बढ़कर 32,959.59 पर दिख रहा है। वहीं, टॉपिक्स 6.14 फीसदी बढ़कर 2,428.64 पर कारोबार कर रहा है।कल एसएंडपी 500 और डाओ जोन्स गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन टेक हैवी नैस्डैक ने सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली बढ़त दर्ज की। निवेशक आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई को लेकर चिंतित नजर आए। हलांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर अपना अड़ियल रुख बरकरार रखते हुए चेतावनी दी है कि वे चीन पर टैरिफ और बढ़ा सकते हैं।जापान में, चिप बनाने वाली कंपनी टोक्यो इलेक्ट्रॉन के शेयरों में 8.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, चिप टेस्ट करने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी एडवांटेस्ट के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप में 12 फीसदी और मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप में 13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।संबंधित खबरें Technical View: निफ्टी, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट से सोमवार का दिन रहा खराब, जानें मंगलवार को बाजार में मंगल होगा या अमंगलटोक्यो स्टॉक एक्सचेंज के सभी 33 इंडस्ट्री सब-इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिली है। इसमें भी बैंकिंग इंजेक्स सबसे आगे रहा है। यह इंडेक्स 11 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर बना है।दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो मंगलवार को एशियाई शेयर अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 348 अंक यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 22668 के आसपास नजर आ रहा है। निक्केई में 2,188.74अंक यानी 6.93 फीसदी की गिरावट दिख रही है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 1.94 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि हैंगसेंग में 2.83 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। ताइवान के बाजार 3.84 फीसदी नीचे आ गए हैं। कोस्पी में 1.64 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शांघाई कम्पोजिट भी करीब 0.82 फीसदी ऊपर है।