ट्रेंडिंग
Nifty 2500 की तरफ बढ़ रहा, छप्परफाड़ कमाई के लिए ऐसे बनाएं इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी - nifty is moving ... Gold Rate Today: शुक्रवार 18 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें आज का सोने का भाव - gold rate tod... Market Outlook: डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद, 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न देंगे आईटी, फार्मा - m... Market this week : Sensex-Nifty में दिखी दो साल की सबसे अच्छी साप्ताहिक बढ़त, फाइनेंशियल शेयरों ने द... Market Views: अगले हफ्ते निफ्टी दिखा सकता हैं 24,200-24,300 का लेवल, इन 2 शेयरों में शॉर्ट टर्म में ... Asian markets : सीमित दायरे में घूम रहे एशियाई बाजार, जापान में तेजी - asian markets moving in a lim... Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, रोजाना होगी अंधाधुंध कमाई - business ide... Florida Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 की मौत, कई घायल - florida... Bank Holiday: गुड फ्राइडे के बावजूद इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें कारण - bank holiday good ... Share Market Holiday: आज शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगी ट्रेडिंग - ...

Asian markets : चीन के बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद ने निवेशकों में भरा जोश – asian markets chinas market rose for the third consecutive day hope of stimulus package filled the enthusiasm of investors

11

Asian markets : चाइनीज शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। निवेशकों की बीजिंग से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की संभावना नजर आ रही है। इसी उम्मीद का असर चाइनीज बाजारों पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग में लिस्टेड चीनी शेयरों के एक प्रमुख इंडेक्स में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 4.6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि ऑनशोर बेंचमार्क CSI 300 इंडेक्स में 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।यह बढ़त तब हुई जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लागू टैरिफ को और बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया जबकि अधिकांश दूसरे देशों पर लगाए गए हाई टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने की घोषणा की गई है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भविष्यवाणी की कि बीजिंग बातचीत के लिए मेज पर आएगा। उनके इस कथन ने निवेशकों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया। उनको लगता है कि आगे चलकर टकराव कम होगा। इसके अलावा चीन की तरफ से भी प्रोत्साहन उपायों और अमरिका के साथ बातचीत के जारिए मामले को सुलझाने को संकेत मिले हैं। इसके चलते चीन में मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है।ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के पोर्टफोलियो मैनेजर गैरी टैन ने कहा, “निवेशक फिस्कल प्रोत्साहन और प्रमुख उद्योगों,खासकर तकनीकी क्षेत्र के लिए सरकार के सपोर्ट के संकेतों पर नज़र रखेंगे। ट्रम्प प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि चीन पर टैरिफ़ को और बढ़ाने की सीमित गुंजाइश है।”संबंधित खबरेंचीन को बाजारों में तीन दिन की तेजी के बावजूद, तमाम मार्केट एक्सपर्ट्स सतर्कता बरतने के पक्ष में हैं। जेम्स वांग सहित यूबीएस के एक्सर्ट्स ने 10 अप्रैल को जारी एक नोट में कहा है कि निकट भविष्य में गिरावट के जोखिम को देखते हुए चीनी शेयरों में “बहुत जल्दी निवेश करना” जल्दबाजी होगी। चाइनीज शेयरों के लिए अभी अमेरिका और चीन के बीच बने तनाव और ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी से खतरा कायम है।Tariff War: चीन के 84% के दांव पर ट्रंप का पारा और हाई, टैरिफ बढ़ाकर किया 125%; अन्य देशों पर 90 दिन के लिए केवल 10% की दर की लागूदूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 2,639.14 अंक यानी 7.68 फीसदी की बढ़त के साथ 34,353.17 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 170.89 अंक यानी 5.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,563.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार भी 1,604.71 अंक यानी 9.23 फीसदी की तेजी के साथ 18,995.94 के स्तर दिख रहा है। कोस्पी भी 126.88 अंक यानी 5.53 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.