Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ला रही आईपीओ, लॉन्च डेट से लेकर वैल्यूएशन तक जानें पूरी डिटेल – ather energy ipo details launch date valuation investors and company history
Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने आगामी आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया है।कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू से करीब 2,626 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है। इसके अलावा 1.11 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी बेचे जाएंगे। एथर एनर्जी का आईपीओ वित्त वर्ष 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू होगा। इसे 28 से 30 अप्रैल के बीच खुलेगा।Ather Energy का वैल्यूएशन कितना होगा?संबंधित खबरेंएथर एनर्जी ने अपने वैल्यूएशन पर अधिक सतर्क रुख अपनाया है। सूत्रों के मुताबिक, Ather Energy की प्री-मनी वैल्यूएशन 9,900 से 10,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 12,000 करोड़ रुपये को पार कर सकती है। यह आंकड़ा पहले की अपेक्षाओं से काफी कम है, जब कंपनी ने 14,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था, जो अब अधिक कंसर्वेटिव नजर आता है।IPO में कौन बेचेगा हिस्सेदारी?Ather Energy के को-फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (NIIF) और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के Internet Fund III जैसे मौजूदा निवेशक भी आईपीओ में अपना कुछ हिस्सा बेचने वाले हैं। Hero MotoCorp फिलहाल Ather में 37% से अधिक हिस्से की मालिक है। वह आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगा।RHP के मुताबिक, इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के अलावा, 11,051,746 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा। इसमें प्रमोटर समूह और निवेशक दोनों शामिल होंगे।एथर एनर्जी की शुरुआत कब हुई?Ather Energy भारत में ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी विशुद्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर होगी, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। Ather Energy की शुरुआत 2013 में हुई थी। तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने मिलकर बेंगलुरु में इस कंपनी की नींव रखी थी।Ather Energy ने अपनी शुरुआत इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के साथ की। कंपनी का पहला प्रोडक्ट Ather S340, 2016 में लॉन्च हुआ था। उसके बाद से एथर लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना दबदबा मजबूत करने की कोशिश कर रही है।यह भी पढ़ें : IndusInd Bank का बड़ा खुलासा, कहा-फॉरेंसिक ऑडिट के लिए EY की सेवाएं नहीं ली गई, जानिए क्या है पूरा मामला