ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हमला, हमलावर ने खुद को उड़ाया, कई लोगों की मौत – ttp suicide attack on pakistan military base in khyber pakhtunkhwa
Suicide Attack in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब एक और हमला हुआ है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में पाकिस्तानी सेना के एक बेस पर आत्मघाती हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी सेना के बेस के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के पास आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है।पाक सेना का ये दावामीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अफगान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में जंडोला मिलिट्री बेस पर आत्मघाती हमला किया। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, दक्षिण वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के शिविर के पास हुए इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में 8 से 9 आतंकवादियों को मार गिराया।संबंधित खबरेंएयर बेस पर हमलापुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंडोला में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकवादियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। हालांकि, एक आत्मघाती हमलावर ने एफसी शिविर के पास एक वाहन में विस्फोट कर दिया। यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा 11 मार्च को की गई बड़ी कार्रवाई के कुछ दिन बाद हुआ है।बीएलए ने रणनीतिक रूप से अहम बोलन घाटी में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन में 200 सुरक्षाकर्मियों समेत 450 से ज्यादा यात्री सवार थे। बीएलए और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच घंटों चली मुठभेड़ के बाद पाकिस्तानी सेना ने 50 हमलावरों को मार गिराने का दावा किया। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में 21 यात्रियों की जान चली गई, जबकि बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।