ट्रेंडिंग
RBI: बैंक ग्राहक हो जाएं अलर्ट! 1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा - rbi new rule regarding ... Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें सरसों के तेल की मिल, हर महीने होगी मोटी कमाई - business idea ... 26 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal horosco... Eid 2025: जम्मू और केरल में एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है ईद? वजह है बेहद अजीब - eid 2025 date why ... मोबाइल और EV बैटरी पार्ट्स पर आयात शुल्क हटा, क्या है सरकार के इस फैसले की वजह? - india import duty ... शेयर बाजार की तेजी पर क्यों है संदेह? 3 प्वाइंट्स में समझें - stock market falls sensex drops 800 po... Facebook Instagram Down: एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स परेश... Rishabh Pant: कुलदीप यादव को धक्का देकर क्रीज से किया बाहर फिर... ऋषभ पंत के मजाकिया अंदाज का वीडियो... JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक - jawahar navoday...

Auraiya Murder: शगुन के पैसों से दी सुपारी! आशिक को साथ लेकर पत्नी ने शादी 15 दिन के बाद ही पति की कराई हत्या – auraiya murder contract gave with shagun money wife got her husband killed just 15 days after marriage with her lover

2

मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर की गई नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के औरैया से एक और डरावना मामला सामने आया है, जहां 22 साल एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक योजना बनाई और अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी, जिससे उसकी शादी दो हफ्ते पहले ही हुई थी। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान प्रगति यादव के रूप में हुई है, जो पिछले चार सालों से अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने उसे 5 मार्च को 25 साल दिलीप यादव से शादी करने के लिए मजबूर किया।औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शादी से नाखुश और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों ने दिलीप की हत्या के लिए रामाजी चौधरी नाम के एक हत्यारे को बुलाया और उसे 2 लाख रुपए दिए।मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रगति ने शादी की रस्मों के दौरान मिले शगुन के पैसे से 2 लाख रुपए में कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा था।संबंधित खबरें19 मार्च को दिलीप कन्नौज से लौट रहा था, जहां वह किसी काम से गया था। पुलिस के अनुसार, सुपारी किलर ने कुछ दूसरे लोगों के साथ मिलकर दिलीप को बाइक पर खेतों में ले गया। पहुंचते ही उन्होंने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी और उसे गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। उसे इलाज के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया और फिर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले जाया गया।सहार के SHO पंकज मिश्रा ने PTI को बताया कि इसके बाद उन्हें औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 मार्च की रात को उनकी मौत हो गई।आरोपियों को कैसे पकड़ा गया?इस हत्या का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज में दिलीप को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाया गया। इससे रामजी की पहचान हो गई।खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रामजी और अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड प्रगति का नाम भी बताया।अधिकारियों ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक पर्स, आधार कार्ड और 3,000 रुपए भी जब्त किए।पुलिस ने बताया कि इसी तरह के एक मामले में मेरठ के एक मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई, उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए गए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच अवैध संबंध का पता चला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.