Aurangzeb Grave Row : औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी, DCP समेत कई पुलिसकर्मी घायल – tensions escalated in nagpur during a protest removal of aurangzeb tomb
Aurangzeb Grave Row : महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नागपुर में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना महाल इलाके में हुई, जहां औरंगजेब की कब्र को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आंसू गैस के गोले छोड़े ताकि भीड़ को काबू किया जा सके। #WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence: A JCB machine set ablaze during violence in Mahal area of Nagpur. Tensions have broken out here following a dispute between two groups. Police personnel and Fire Brigade officials are present at the spot. pic.twitter.com/JHrxAMIbCm — ANI (@ANI) March 17, 2025जानकारी के मुताबिक, औरंगजेब की कब्र के प्रतिकात्मक दहन के दौरान इस्तेमाल की गई चादर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं हिंसा को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अर्चित चांडक ने कहा कि, गलतफहमी के कारण हिंसा भड़की। स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां हमारा बल मजबूत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें और न ही पत्थरबाजी में शामिल हों। वहीं इस हिंसा में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं, जिनमें डीसीपी चांडक भी शामिल हैं, जिनके पैर में गोली लगी है। उन्होंने कहा, “हमने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया और तुरंत कार्रवाई की।” उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और नागरिकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने और स्थिति में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।