ट्रेंडिंग
Aurangzeb Grave Row : औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी, DCP समेत ... शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला - cm revanth reddy sa... चांदी 100000 रुपये के पार, अभी निवेश करने पर 3-4 महीनों में हो सकती है 20% कमाई - silver crosses rup... NEET PG 2025 एग्जाम की डेट आई सामने, इस दिन होगा परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स - neet pg exam date 202... HDFC बैंक अब सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के तहत खोलेगा अकाउंट, ग्राहकों के पास ज्यादा होंगे ऑप्शन -... Srikanth Bolla: 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर, लाइफ पर बनी फिल्म...जानें कौन हैं श्रीकांत बोला जो श... आर्बिट्रेज फंड्स ने कर दिया कमाल, ऐसा फंड जिसने गिरते बाजार में भी निवेशकों को कमाकर दिया पैसा - arb... मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में Adani Group तेजी से बन रहा पावर हब, गोरेगांव (वेस्ट) में मिला है नया ... Orry Controversy : वैष्णो देवी के पास ओरी के दारू पार्टी का कैसे हुआ खुलासा? अब हो सकती है गिरफ्तारी... वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्श...

Aurangzeb Row: बजरंग दल और VHP ने की औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग, ‘कारसेवा’ और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी – aurangzeb row bajrang dal and vhp demand removal of aurangzeb tomb warns of kar seva and statewide protests

1

Aurangzeb Row: कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठनों ने सोमवार (17 मार्च) को राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है। इसमें कब्र को हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा। संगठनों ने मांग पूरी नहीं होने पर ‘कारसेवा’ और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी।महाराष्ट्र में औरंगजेब को मराठों के साथ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है, जिन्होंने मुगल शासक की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं का विरोध किया था। शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी को औरंगजेब के आदेश पर पकड़ कर प्रताड़ित किया गया और मार डाला गया। औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसके बाद कब्र हटाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।इस धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। विनोद बंसल ने लिखा, “आगामी सोमवार 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य एवं उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए।संबंधित खबरेंउन्होंने कहा कि औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। VHP एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।यह पहली बार नहीं है जब किसी दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग या फिर धरना प्रदर्शन करने की बात कही हो। यह मुद्दा इस वक्त इसलिए जोर-शोर से उठाया जा रहा है, क्योंकि, हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की गई थी। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक मानने से इनकार कर दिया था।अबू आजमी ने कहा कि था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया था। उसने मंदिर नहीं तोड़े, बल्‍क‍ि बनवाए। आजमी के इस बयान के बाद से राजनीति तेज हो गई। अबू आजमी को अपने बयान के लिए विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी। लेकिन, अब महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज हो गई है।ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Hike Car Price: मारुति सुजुकी तीसरी बार बढ़ाएगी कार की कीमतें, अप्रैल 2025 से शुरू होगी नई रेट, जानें डिटेल्समहाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर सत्तारूढ़ शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के नेताओं के बीच शनिवार को जुबानी जंग हुई। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि कब्र की मौजूदगी इस बात की याद दिलाती है कि मुगल बादशाह को पराजित कर यहीं दफनाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.