अयान मुखर्जी के पिता Deb Mukherjee का 83 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर – filmmaker ayan mukerji father and veteran actor deb mukherjee passes away at 83 age
Deb Mukherjee Passes Away: होली के दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और वेटरन एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वेटरन एक्टर देब मुखर्जी के जाने से बॉलीवुड ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देब मुखर्जी काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में इलाज करा रहे थे। उनके निधन से परिवार गहरे सदमे में है। हर कोई इस खबर को सुन कर एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।कब हुआ अंतिम संस्कारवेटरन एक्टर देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। देब मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां अयान मुखर्जी के घर शोक जताने पहुंचीं। इनमें अनिल कपूर, ऋतिक रोशन,रणबीर कपूर, तनुजा, काजोल, जया बच्चन और इंडस्ट्री के कई करीबी दोस्त शामिल थे। देब मुखर्जी ने बॉलीवुड में जो योगदान दिया उसको हमेशा याद किया जाएगा।किन फिल्मों में किया था कामवेटरन एक्टर देब मुखर्जी 60 और 70 के के फेमस एक्टर थे उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना अहम योगदान दिया है। देब मुखर्जी ने ‘आंसू बन गए फूल’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘कमीने’ और ‘गुदगुदी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। देब मुखर्जी सिर्फ फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता ही नहीं, बल्कि फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के ससुर भी थे।