Ayushman Bharat Scheme in Delhi: दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना स्कीम! कार्ड के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई – ayushman bharat scheme in delhi started here know how to apply for scheme
Ayushman Bharat Scheme in Delhi: दिल्ली सरकार ने अब आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन (PM-ABHIM) को लागू कर दिया है। इसके साथ ही राजधानी में आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत हेल्थ कार्ड बांटने का काम भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया है।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! यह मिशन डबल इंजन सरकार का प्रयास है, जिससे दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा होगा। अब दिल्ली के लोग भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकेंगे।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए लिखा कि ये दिल्ली की स्वास्थ्य यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने यह बड़ी पहल की है।संबंधित खबरेंदिल्ली अब देश का 35वां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है, जिसने आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है। यह फैसला 5 अप्रैल 2025 को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के बीच हुए समझौते के बाद लिया गया।दिल्ली में आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं‘PMJAY for 70+’ विकल्प चुनेंमोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करेंOTP से सत्यापन करेंराज्य में दिल्ली चुनें और पात्रता जांचेंअगर नाम दिखे तो ‘Apply’ पर क्लिक करेंआधार से OTP के जरिए पहचान सत्यापित करेंकार्ड बनते ही आप योजना में शामिल हो जाएंगेक्या है आयुष्मान भारत योजना?यह योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। इसके तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह इलाज सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी उपलब्ध होता है। इसका मकसद लोगों को बड़ी बीमारी में आर्थिक बोझ से बचाना है। अब दिल्ली के लोग भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे और बेहतर इलाज के लिए चिंतामुक्त रह सकेंगे।8th Pay Commission: सरकार CGHS के बदले लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम! केंद्रीय कर्मचारि