ट्रेंडिंग
कैसे बचा सकते हैं ज्यादा Income Tax! RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r... 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 25 लाखलोगों को रोजगार मिला' - central minister ashwini vaishnaw addressed... कंपनियों को 7 दिन के अंदर मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, रिस्की बिजनेस के लिए लगेगा ज्यादा वक्त - businesse... Trump Tariff के आतंक के साये में फार्मा स्टॉक्स Premanand Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, अब क्या करूं? शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा... Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत - ... Kunal Murder Delhi: हाथ में लेकर घूमती है पिस्तौल, गैंगस्टर से अफेयर! कौन है खुद को 'लेडी डॉन' कहने ... 2000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा GST? क्या है इस दावे की सच्चाई जानें यहां - no gst on... ISI का मोहरा निकला निकला हैप्‍पी पासिया, गिरफ्तारी के बाद FBI का बड़ा खुलासा - fbi big reveal arrest...

Bank Holiday: क्या शनिवार को खुले रहेंगे बैंक? यहां जानें RBI की छुट्टियों का कैलेंडर – bank holiday does bank will open or close on 12 april 2025 check rbi holiday bank calendar sbi hdfc bob

5

Bank Holiday: क्या आप शनिवार 12 अप्रैल को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें अगर महीने में हो, तो उन शनिवार को खुले रहते हैं। बाकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।शनिवार 12 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंकशनिवार 12 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। ये अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार है और दूसरे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे के तौर पर बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य नेशनल और लोकल छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।संबंधित खबरेंऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं कामजिन दिनों बैंक बंद होते हैं, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले ये देख लें कि आप इन सभी सर्विस के लिए बैंक के साथ रजिस्टर हैं।बैंक छुट्टी (Bank Holiday List) – अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?12 अप्रैल (शनिवार)महीने का दूसरा शनिवार, आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।13 अप्रैल (रविवार)देशभर में सभी बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और कुछ राज्यों के नए साल के पर्व (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर) के कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।RBI की हॉलिडे लिस्ट अप्रैल 2025 1 5 10 14 15 16 18 21 29 30 अगरतला • • • • अहमदाबाद • • • • आईजॉल • • इंफाल • • • ईटानगर • • • कानपुर • • • • कोच्‍ची • • • कोलकाता • • • • • कोहिमा • • गंगटोक • • • गुवाहाटी • • • • चंडीगढ़ • • चेन्‍नै • • • • जम्मू • • जयपुर • • • तिरुवनंतपुरम • • • देहरादून • • • नई दिल्‍ली • • • नागपुर • • • • पटना • • • पणजी • • • बंगलूर • • • • • बेलापुर • • • • भुवनेश्वर • • • भोपाल • • • मुंबई • • • • राँची •• • • • रायपुर • • लखनऊ • • • • श्रीनगर • • शिमला • • शिलांग • हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • • • हैदराबाद – तेलंगाना • • • • छुट्टी का कारण दिन बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल 1 बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस 5 महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती 10 डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा 14 बंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहु 15 बोहाग बीहु 16 गुड फ्राइडे 18 गरिया पूजा 21 भगवान श्री परशुराम जयंती 29 बसव जयंती/अक्षय तृतीया 30

Leave A Reply

Your email address will not be published.