Bank Holiday in May 2025: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज है पहली छुट्टी, यहां जानें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट – bank holiday in may month 2025 all bank sbi hdfc bob pnb will close 12 days in may rbi holiday list
Bank Holidays in May 2025: मई का महीना आज से शुरू हो गया है। अगर आप बैंक से जुड़े किसी भी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना आपके लिए जरूरी है कि मई 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आज 1 मई को बैंक लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस के कारण बैंक बंद है। इनमें साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। इनके अलावा कई राज्यों में लोकल त्योहारों और खास दिवस के कारण बंद रहेंगे।वीकेंड की छुट्टीमई में कुल 6 दिन बैंक साप्ताहिक छुट्टियों की वजह से बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई और दूसरा 10 मई और चौथा शनिवार 24 मई शामिल हैं।संबंधित खबरेंलोकल त्योहारों और दिवस के कारण बंद रहंगे बैंकदेश के अलग-अलग राज्यों में बैंक 6 दिन बंद रहने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार यहां राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है।1 मई (गुरुवार): मजदूर दिवस (Labour Day) और महाराष्ट्र दिवस – बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती – कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा – अगरतला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं।16 मई (शुक्रवार): राज्य दिवस – गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती – अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद रहेंगे।क्या ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?हालांकि इन तारीखों पर बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS जैसे डिजिटल माध्यमों से लेन-देन कर सकेंगे। यह सर्विस 24×7 उपलब्ध रहेंगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें ताकि छुट्टियों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट मई 2025 1 9 12 16 26 29 अगरतला • • अहमदाबाद आईजॉल • इंफाल • ईटानगर • कानपुर • कोच्ची • कोलकाता • • • कोहिमा गंगटोक • गुवाहाटी • चंडीगढ़ चेन्नै • जम्मू • जयपुर तिरुवनंतपुरम • देहरादून • नई दिल्ली • नागपुर • • पटना • पणजी • बंगलूर • बेलापुर • • भुवनेश्वर भोपाल • मुंबई • • राँची • रायपुर • लखनऊ • श्रीनगर • शिमला • • शिलांग हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • हैदराबाद – तेलंगाना • RBI छुट्टियों की लिस्ट छुट्टियों का कारण दिन महाराष्ट्र दिन/मई दिवस (मजदूर दिवस) 1 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 बुद्ध पूर्णिमा 12 राज्य दिवस 16 काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन 26 महाराणा प्रताप जयंती 29