Bank Holiday: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट – bank holiday bharat pakistan war bank will close for 3 days check rbi list sbi pnb hdfc closed
Bank Holiday: देश के कई राज्यों में बैंक तीन दिन बंद रहने वाले हैं। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ चुका है। ऐसे में लाखों लोगों को मन में यही सवाल है कि क्या बैंक बंद रहेंगे या बैंकों में सामान्य तौर पर कामकाज होगा? देश के ज्यादातर राज्यों में 3 दिन बंद रहने वाले हैं। यहां जानें कारण।कोलकाता में 3 दिन बंद रहेंगे बैंकपश्चिम बंगाल में 9 मई से 11 मई 2025 तक बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। यह लंबा वीकेंड रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती, दूसरा शनिवार और रविवार के चलते पड़ रहा है। इस दौरान बैंक शाखाओं में कोई कामकाज नहीं होगा, जिससे ग्राहकों को ट्रांजेक्शन करने के लिए पहले से योजना बनानी होगी।संबंधित खबरेंक्या है तीन दिन की छुट्टी का कारण?9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंतीनोबेल पुरस्कार विजेता और बंगाल के महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 9 मई को मनाई जा रही है। इस मौके पर पर बैंक, सरकारी दफ्तर और कई निजी संस्थान बंद रहते हैं। राज्यभर में संगीत, नाटक और काव्य पाठ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है।10 मई (शनिवार): दूसरा शनिवारभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, देशभर में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस नियम के तहत 10 मई को बंगाल समेत पूरे देश में बैंकिंग सर्विस बंद रहेंगी।11 मई (रविवार): साप्ताहिक छुट्टीहर रविवार को देशभर के सभी बैंक नियमित रूप से बंद रहते हैं। इस तरह पश्चिम बंगाल में यह तीन दिनों की बैंक छुट्टियों की सीरिज बन जाती है।12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमाबुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र पर्व है, जिसे भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति (बोधि) और महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व वैशाख मास की पूर्णिमा को आता है और भारत सहित कई एशियाई देशों में श्रद्धा और शांति के साथ मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।डिजिटल सर्विस रहेंगी चालूहालांकि, बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी।नेट बैंकिंग: बैलेंस चेक, स्टेटमेंट देखना, ऑनलाइन ट्रांसफर।मोबाइल बैंकिंग ऐप्स: UPI, IMPS, बिल भुगतान आदि।ATM सर्विस: कैश निकालना या जमा करना।UPI ऐप्स: गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से पेमेंट और ट्रांजेक्शन।RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट मई 2025 1 9 12 16 26 29 अगरतला • • अहमदाबाद आईजॉल • इंफाल • ईटानगर • कानपुर • कोच्ची • कोलकाता • • • कोहिमा गंगटोक • गुवाहाटी • चंडीगढ़ चेन्नै • जम्मू • जयपुर तिरुवनंतपुरम • देहरादून • नई दिल्ली • नागपुर • • पटना • पणजी • बंगलूर • बेलापुर • • भुवनेश्वर भोपाल • मुंबई • • राँची • रायपुर • लखनऊ • श्रीनगर • शिमला • • शिलांग हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • हैदराबाद – तेलंगाना • RBI छुट्टियों की लिस्ट छुट्टियों का कारण दिन महाराष्ट्र दिन/मई दिवस (मजदूर दिवस) 1 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 बुद्ध पूर्णिमा 12 राज्य दिवस 16 काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन 26 महाराणा प्रताप जयंती 29