Bank Holiday: आज शनिवार 29 मार्च को बैंकों में होगी छुट्टी या खुलेंगी ब्रांच? चेक करें RBI की लिस्ट – bank holiday on saturday 29 march there will be holiday or not 5th saturday on march month rbi list
Bank Holiday: भारत में बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें तय करती हैं। कुछ छुट्टियां पूरे देश में मान्य होती हैं, तो कुछ राज्य या त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन शनिवार की छुट्टी को लेकर होती है, खासकर तब जब किसी महीने में पांच शनिवार होते हैं।क्या 29 मार्च 2025 को बैंक बंद रहेंगे?नहीं, बैंक खुले रहेंगे। दरअसल, आरबीआई के नियम के मुताबिक बैंक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसका मतलब यह है कि पहला, तीसरा और पांचवां शनिवार बैंक का वर्किंग डे होता है। चूंकि 29 मार्च 2025 को पांचवां शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंक खुले रहेंगे और आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा सकते हैं।संबंधित खबरेंअप्रैल 2025 में बैंक की छुट्टियांअप्रैल में कई बैंक छुट्टियां रहेंगी, जो राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के फैसले पर निर्भर करती हैं। अगर आप बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने वाले हैं, तो पहले से अपने राज्य की बैंक छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।बैंक की छुट्टियों का असरजब बैंक बंद होते हैं, तो ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस चालू रहती हैं। लेकिन अगर आपको चेक क्लीयरेंस, कैश जमा या किसी और मैन्युअल काम के लिए बैंक जाना है, तो छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है।ग्राहकों के लिए जरूरी सलाहआरबीआई की ओर से सलाह दी गई है कि टैक्स भरने या जरूरी बैंकिंग लेन-देन को पहले से निपटा लें, ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत न हो। तो अगर आप 29 मार्च 2025 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो बेझिझक जाइए क्योंकि बैंक खुले रहेंगे।7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब 55% हुआ DA